रायपुर : सजावट के दौर में आजकल घर – दुकान , ऑफिस आदि जगहों पर फॉल सीलिंग का कार्य करवाया जाता है, जिसमें लाइट्स आदि का वजन भी रहता है, कई बार कमजोर हो जाने के कारण हादसे सामने आते रहते है, ऐसे ही राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित रजवाड़ा रिसॉर्ट में शुक्रवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ रिसॉर्ट के रेस्तरां की भारी-भरकम फॉल सीलिंग अचानक खाना खा रहे लोगों पर गिर गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है।
इस घटना के बाद रिसॉर्ट में चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। यह पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय रेस्तरां में 25 से अधिक लोग मौजूद थे, जो वहां खाना खा रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस हॉल में रेस्तरां संचालित हो रहा था, वह निर्माणाधीन था। सजावटी डिजाईन और भारी लाइटिंग के कारण टूटी हुई फॉल सीलिंग काफी वजनी है। इस हादसे के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।



