घर के बाहर खड़ी कार में आधी रात युवकों ने की आगजनी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कोरबा : बात कहने पर बुरी लग सकती है, लेकिन सत्य है, लोगों के पास रहने को घर नहीं है, लेकिन सड़क पर कारें खड़ी की हुई है, कभी कोई जलन के मारे तो कभी कोई दुश्मनी निकालने के लिये नुकसान पहुँचाने में देरी नहीं करता और घर के बाहर खड़ी कारें इसका सरल निशाना होती है। ऐसे ही कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्री रोड पर बीती रात 3 युवकों ने खड़ी कार में आग लगा दी है। इस घटना के बाद तीनों भाग निकले। वहीँ कार मालिक की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और आग को बुझाने में जुट गया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है।

वहीँ घटना में मिली जानकारी के मुताबिक, कार एक व्यापारी की बताई जा रही है। वहीँ दर्री रोड पर तीन युवक कार के आसपास 10 मिनट तक मंडरा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने कार पर पेट्रोल छिड़ककर दिया, जिसके बाद दूसरे युवक ने माचिस से आग लगा दिया। जिसके बाद आगजनी की घटना को अंजाम देकर कर तीनों मौके से भाग निकले। कार में आग लगने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग और कार मालिक मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर किसी तरह आग को बुझाया लिया। वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कई बार ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके है। वहीँ कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को पकड़ा है। इसके साथ ही एक अन्य की तलाश की जा रही है।