रायपुर : कई बार यात्रियों की लापरवाही और जागरूकता की कमी उनके लिये बड़ा नुकसान पहुँचाने वाली होती है, कई बार यात्री अपना मोबाईल ट्रेन में चार्जिंग में लगाकर सो जाते है और मोबाईल चोरी हो जाता है, तो कभी सामान। ऐसे ही लिंक एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-1 से एक महिला का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। एसी कोच में यह चोरी रेल्वे सुरक्षा के दावों की पोल खोलती है। इस पर्स में करीब 2.50 लाख रुपए की ज्वेलरी और मोबाइल फोन समेत अन्य चीजें शामिल थीं। वहीँ इस मामले में रायपुर जीआरपी ने एफआईआर दर्ज की है।
जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ध्रुव पटेल पिता लीलाधर पटेल निवासी श्रीनगर रायपुर ने ये रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी के मुताबिक उनकी बहन भक्ति पटेल ट्रेन में विशाखापट्टनम से रायपुर सफर कर रही थी, इसी दौरान ट्रेन महासमुंद पहुंची इससे पहले उन्होंने देखा कि बर्थ में उनका पर्स नहीं है। वहीँ इस पर्स में मंगलसूत्र और अंगूठी समेत अन्य सामान था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.50 लाख रुपए आंकी गई है। अब शिकायत मिलने पर जीआरपी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



