रायपुर : राजधानी में नये साल से पहले नशे की बड़ी खेप पकड़ाई है, जो चौंकाने वाली है, 16.56 ग्राम कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार हुआ है, इस मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है, राजधानी पुलिस ने ऐसे कई मामलों में कार्यवाही की है। मामला है रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक के पास से करीब 80 लाख रुपए की कोकीन बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी स्टेशन परिसर के आसपास खड़ा होकर ग्राहकों की तलाश कर रहा था। इस मामले की सूचना के आधार पर की गई इस कार्यवाही ने राजधानी में सक्रिय ड्रग नेटवर्क को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं। राजधानी में नशे का सामान बेहिसाब और बेख़ौफ़ बिक रहा है।
वहीँ यह घटना गंज थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक संदिग्ध हालत में नशीले पदार्थ की बिक्री के लिए घूम रहा है। इस सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और युवक को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर द्वारा बताए गए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। इस दौरान उससे पूछताछ किया गया, जिसमें उसने अपना नाम हर्ष नरेश पांडेय (22 वर्ष) गोंदिया (महाराष्ट्र) निवासी होना बताया। टीम के सदस्यों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकिन पाया गया।राजधानी में हर शनिवार और रविवार की रात की रात करोड़ों रूपये की ड्रग्स की खपत होती है।
पुलिस ने आरोपी हर्ष नरेश पांडेय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16.56 ग्राम कोकिन, जिसकी कीमत लगभग 8,28,000 रुपये और 1 मोबाइल फोन, जिसकी कीमत लगभग 8,38,000 रुपये, जब्त किया। आरोपी के खिलाफ गंज थाना में धारा 22 नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी हर्ष नरेश पांडेय से प्रकरण में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
वहीँ पुलिस ने इस मामले में बताया है कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि वह यह कोकीन नए साल के जश्न को देखते हुए राजधानी में खपाने के इरादे से लाया था। हालांकि, आरोपी ने नशे की इस खेप को कहां से मंगाया और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं, इस बारे में पुलिस अभी जांच कर रही है। गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही। राजधानी में हर गली में गांजा सहित कई अन्य सस्ते और सूखे नशे का कारोबार चल रहा है, वहीँ बड़ी होटलों और पबों में ड्रग्स का कारोबार चरम पर है।



