अतहर के बाद कादिर की मॉब लिंचिंग, परेशान पीड़ित परिवार भटक रहे, सामने आया ये मामला….।

पटना (बिहार) : मॉब लिंचिंग के मामले यदा कदा सामने आ रहे है, ऐसे में बिहार में मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ने लगी है। मामला है हाल ही में बिहार नवादा में अतहर हुसैन नाम के एक फेरीवाले की मॉब लिंचिंग करके हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार से न्याय की गुहार लगाई है, अभी तक इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं ही रही है कि वहीँ अब पटना सिटी में एक और मॉब लिंचिंग की घटना हो गई है। मॉब लिंचिंग के मामले अब लगातार सामने आ रहे है, ऐसा जरुरी नहीं है कि सिर्फ एक ही संप्रदाय निशाने पर है, बल्कि ऐसी घटनायें किसी के साथ भी हो रही है।

वहीँ इस मामले के अनुसार पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र अंतर्गत खत्री लेन में कादिर अहमद नाम के एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। इस सनसनीखेज मामले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। खबरों के अनुसार के मुताबिक कादिर अहमद पर तीन लोगों ने मिलकर हमला किया था, जहां कादिर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीँ कादिर अहमद के परिजनों की शिकायत पर खाजेकला थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद घायल कादिर अहमद को गंभीर हालत में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीँ दूसरी तरफ बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार में भारी नाराजगी है। परिजनों का आरोप है कि वे न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। इस पूरे मामले में घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कादिर अहमद पर ईंट से हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दे रही है।

वहीँ मोहम्मद अतहर नाम के एक फेरीवाले की मॉब लिंचिंग करके हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद मुस्लिम समाज के लोगों और विपक्षी दलों के नेताओं ने बिहार सरकार से न्याय की मांग की थी। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद अतहर से जोड़कर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें मोहम्मद अतहर पर चोरी का आरोप लगाया गया है। चोरी के आरोप में अतहर के साथ मारपीट की बात कही जा रही है।