रायपुर : रायपुर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। हिस्ट्रीशीटर रवि साहू के घर को घेरते हुए पुलिस टीम ने अचानक छापा मारा गया। बताया गया है कि छापे के समय रवि घर में मौजूद था, लेकिन पिछला रास्ता इस्तेमाल करते हुए वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। वहीं मौके से उसका सहयोगी मोहम्मद रफीक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से सट्टे की पर्चियां और लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए गये है। घर से शराब और गांजा भी जब्त किया गया है।
रायपुर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर रवि साहू के घर पर पुलिस की टीम ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात छापा मारा गया। क्राइम ब्रांच के 20 जवानों ने रवि साहू के घर को घेरकर कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार रवि उस समय घर पर सो रहा था, लेकिन पीछे के रास्ते से भागने में सफल हो गया। वहीँ पुलिस ने उसके साथी मोहम्मद रफीक को मौके से पकड़ लिया है। उसकी तलाशी के दौरान बैग से सट्टा-पट्टी के कागज और डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद किया गया है। वहीँ घर से शराब और गांजा भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रवि साहू के खिलाफ अब तक 79 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, चाकूबाजी, तस्करी सहित कई गंभीर अपराध शामिल हैं। वह कई बार जिला बदर भी हो चुका है, जेल से छूटने के बाद वह फिर से गांजा-शराब की तस्करी और जुआ-सट्टा का संचालन करने लगता है। इसके ये सभी काम अब भी लगातार जारी है, मामले में मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम आधी रात को हिस्ट्रीशीटर रवि साहू और मुकेश गुप्ता उर्फ बनिया के घर पहुंची थी। वहीँ रवि भी घर पर ही मौजूद था, लेकिन छापे की खबर मिलते ही छत के रास्ते फरार हो गया। वह पिछले एक माह से फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। देर रात तक कोतवाली पुलिस इस मामले में कार्यवाही करती रही। इस दौरान कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।



