रायपुर : जहाँ हर कोई नये साल की खुशियाँ मनाने के लिये जुटा हुआ था, राजधानी सहित दुर्ग-भिलाई , बिलासपुर आदि जगहों पर वहीँ, राजधानी में नववर्ष का उत्सव मनाने के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। मामला है नये साल का उत्सव मना रहे लोगों के बीच रायपुर के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। मामले में बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत्त कारोबारियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया, जिसके बाद दो गुटों के बीच हुई इस मारपीट में जमकर लात-घूंसे चले और एक-दूसरे को बेल्ट से भी पीटा गया, मामले में बहुत बखेड़ा खड़ा हुआ।
इस घटना के दौरान महिलायें बीच-बचाव करती नजर आईं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि अब तक थाने में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीँ इस घटना ने वहां उत्सव मनाने वालों की खुशियों पर पानी फेर दिया, इस घटना से होटल वाले भी परेशानी में पड़ गये। इसके पहले भी होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में होली के समय भी ऐसा ही बखेड़ा सामने आया था, वहीँ अब फिर से यहाँ ये नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। हालाँकि मामले में किसी प्रकार की कोई क़ानूनी कार्यवाही की जानकारी सामने नहीं आई है।



