रायपुर : सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर एक प्रमुख शैक्षणिक संगठन है, जो पूरे छत्तीसगढ़ में सरस्वती शिशु मंदिर सहितअन्य स्कूलों का भी प्रबंधन करता है, जो बच्चों को पारंपरिक भारतीय मूल्यों और संस्कार-आधारित शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करता है, ताकि वे संस्कृति और आधुनिक शिक्षा दोनों में मजबूत बनें। यह संस्थान एक छत्र संस्था के रूप में कार्य करता है और देशभर के कई स्कूलों को पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली और शैक्षिक मानकीकरण में एकरूपता लाने के लिए एक साथ लाता है।
वहीँ संस्थान के महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज लोकभवन में सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर को चार ई-रिक्शे प्रदान किए है। उन्होंने लोकभवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपने स्वेच्छानुदान मद से चार ई-रिक्शे की चाबी वाहन चालकों को सौंपी और हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया गया। इन वाहनों का उपयोग विभिन्न सरस्वती शिक्षा संस्थानों में किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. पुर्णेन्द्रु सक्सेना सहित संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।



