इस जिले में अवैध भंडारण और खराब पाए जाने पर 716 बोरी धान जब्त…

गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में फिर बड़ी मात्रा में धान जब्त किया गया है। व्यापारियों एवं बिचैलियों द्वारा अवैध रूप से धान का भंडारण एवं बिक्री के लिए रखे गए कुल 716 बोरी धान को जब्त किया गया।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चैधरी के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा आज अलग-अलग स्थानों पर की गई छापामार कार्रवाई में तीन धान उपार्जन केंद्रों 8 किसानों से 235 बोरी धान अमानक होने पर और तीन गोदामों तथा एक घर में अवैध रूप से भंडारित पाए जाने पर 481 बोरी धान जप्त किया गया।

इनमें धान उपार्जन केंद्र नवागांव में 2 किसानों से 128 बोरी, पेंड्रा धान उपार्जन केंद्र में 4 किसानों से 54 बोरी और लरकेनी धान उपार्जन केंद्र में 2 किसानों से 53 बोरी धान शामिल है। इसी तरह मंगली बाजार गौरेला में तीन व्यापारियों के गोदाम से 132 बोरी, चना डोंगरी के एक व्यापारी के गोदाम से 137 बोरी, तेंदूमुड़ा में एक व्यापारी के गोदाम से 52 बोरी और चनाडोंगरी में एक व्यापारी के घर से 60 बोरी धान शामिल है।