बिलासपुर : जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है, पुलिस जुआरियों की खोज खबर के लिये मुखबिर तैनात कर रखे है, ऐसे ही मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने लॉवर तालाब के पास रूपए के दांव लगाकर खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही मस्तूरी थाना द्वारा की गई है। यहाँ पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबीर से सूचना मिली थी -कि लॉवर तालाब के पास कुछ लोग 52 पत्ती ताश के सहारे रूपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। इस दौरान पुलिस ने बल लेकर घेराबंदी की और 7 जुआरियों से 10100 रुपये नगद रकम और 52 पत्ती ताश जब्त कर लिया है।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सिरगिट्टी के लखेश्वर साहू पिता स्व. द्वारिका साहू उम्र 34 वर्ष, गोड़पारा निवासी देवेंद्र सोनी पिता लल्लू सोनी उम्र 52 वर्ष, अशोक नगर निवासी भरत जायसवाल पिता बिहारी जायसवाल उम्र 39 वर्ष, पोड़ी सिरगिट्टी निवासी रामकुमार केंवट निवासी रामकुमार केंवट पिता स्व. राजाराम केंवट उम्र 43 वर्ष, पोला राम पिता दुखीराम पाल उम्र 64 वर्ष, मस्तुरी निवासी फेकूराम साहू पिता दुलारी राम साहू उम्र 50 वर्ष, राजू साहू पिता महेश राम साहू 39 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्यवाही की गई है, पुलिस ने कहा है कि जुआरियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।



