रायपुर : कहीं यात्रा करने के लिये पहले से ही तैयारियां करनी पड़े और अंत में पता चले की ट्रेन रद्द हो गई है तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती है, ऐसे ही अब रेल यात्रियों की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिये काम की साबित हो सकती है, जिससे आप अपनी व्यवस्था बना सकें। वहीँ जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के रायपुर रेल मंडल अंतर्गत हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडरब्रिज निर्माण होना है, जिसके लिए गर्डर डी-लॉन्चिंग का काम किया जाना है। वहीँ विकास कार्य के चलते रेलवे ने 11 और 12 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेने का फैसला किया है, जिसके कारण रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और इतवारी के बीच चलने वाली कई मेमू और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
ये गाड़ियां रहेंगी रद्द :
11 जनवरी
गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर।
गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर।
गाड़ी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर।
गाड़ी संख्या 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर।
12 जनवरी
गाड़ी संख्या 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर।
गाड़ी संख्या 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां :
झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू (68862): 11 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली यह ट्रेन बिलासपुर में ही समाप्त हो जायेगी। यह बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू (68861): 11 जनवरी को यह गाड़ी गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी। इन गाड़ियों के यात्रियों को अपनी व्यवस्था बनानी पड़ेगी।



