जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने महिला सुरक्षा और अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की मिसाल पेश की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग बालिका के साथ अनाचार (दुष्कर्म) करने वाले आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप ताम्रकार (20 वर्ष), निवासी भाटापारा नैला, ने एक नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था और आरोपी उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया और डरा-धमकाकर उसके साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की शिकायत परिजनों द्वारा थाना जांजगीर में दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही :
इस मामले की संवेदनशीलता और पीड़िता के नाबालिग होने के कारण, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप और CSP सुश्री योगिता बाली खापर्डे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई और पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी, हालांकि, आरोपी घर से फरार हो चुका था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे नैला क्षेत्र से धर दबोचा। जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
आरोपी प्रदीप ताम्रकार के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS): धारा 64(2)(m) और 351(3), पॉक्सो एक्ट (POCSO): धारा 4 एवं 6 के तहत कार्यवाही की है, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी), सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक भीम सेन राठौर और आरक्षक शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली।



