गेम ऑफ थ्रोन्स प्रीक्वल से लेकर मस्ती 4 तक, OTT पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये नई फिल्में और सीरीज….।

मुंबई (महाराष्ट्र) : थियेटर का अहमियत अब पहले की अपेक्षा काफी कम होती जा रही है, ऑनलाईन कंटेंट और समय की कमी के कारण लोगों ने घर में ही फ़िल्में और वेबसीरिज देखना शुरू कर दिया है, वहीँ लोगों को नई फिल्मों का ओटीटी पर आने का इंतजार रहता है, थिएटर और OTT के बीच की दूरी अब पहले जैसी साफ नहीं रह गई है, जो फिल्म या सीरीज आप बड़ी स्क्रीन पर मिस कर देते हैं, वह कई बार कुछ ही हफ्तों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाती है। ऐसे में दर्शकों के लिए यह दौर जहां ढेरों विकल्प लेकर आया है, तो वहीं यह तय करना भी मुश्किल हो गया है कि क्या देखें और क्या छोड़ें। इस हफ्ते की रिलीज लिस्ट में कुछ बड़ी थिएटर रिलीज और कई नई रिलीज शामिल हैं। यहां हम आपको 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 के बीच OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली अहम फिल्मों और सीरीजों की पूरी जानकारी दे रहे हैं। वहीँ आपको एक खास बात बता दें कि फ़िल्में मुफ्त में यूट्यूब पर भी उपलब्ध हो जाती है, ऐसे में कई बार कोई फिल्म ओटीटी पर सबस्क्रिप्शन देकर देखने के पहले यूट्यूब भी खोज लें।

इस हफ्ते की OTT रिलीज :

ए नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स :

प्लेटफॉर्म : जियो हॉटस्टार

रिलीज डेट: 19 जनवरी :
गेम ऑफ थ्रोन्स यूनिवर्स की यह बहुप्रतीक्षित प्रीक्वल सीरीज़ जॉर्ज आर. आर. मार्टिन की किताब टेल्स ऑफ डंक एंड एग पर आधारित है। यह कहानी ओरिजिनल सीरीज़ से कई दशक पहले की है और सर डंकन द टॉल व उनके युवा स्क्वॉयर एगॉन टारगैरियन के सफर को दिखाती है। यह सीरीज़ बड़े युद्धों की जगह कैरेक्टर-ड्रिवन नैरेटिव पर ज्यादा फोकस करती है, जो आपको काफी रोमांचित करेगी।

गुस्ताख इश्क :

प्लेटफॉर्म : जियो हॉटस्टार
रिलीज डेट: 23 जनवरी :
विभु पुरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म कला, प्रेम और वफादारी के बीच की उलझनों को दिखाती है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी अहम भूमिकाओं में हैं। कहानी एक ऐसे शख्स की है जो अपने मेंटर से शायरी सीखता है और फिर उसकी बेटी से प्यार कर बैठता है, इसमें आपको रोमांस का बेहतर मजा मिलेगा।

चीकातिलो :

प्लेटफॉर्म : अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज डेट : 23 जनवरी
इस तेलुगु थ्रिलर में शोभिता धुलिपाला एक क्रिमिनोलॉजी ग्रेजुएट और ट्रू-क्राइम पॉडकास्टर की भूमिका निभा रही हैं। कहानी एक सीरियल किलर की जांच पर आधारित है, जहां डराने के बजाय सस्पेंस और इन्वेस्टिगेशन पर ज्यादा जोर दिया गया है।

स्पेस जेन : चंद्रयान :

प्लेटफॉर्म : जियो हॉटस्टार
रिलीज डेट : 23 जनवरी

अरुणाभ कुमार द्वारा बनाई गई यह सीरीज़ भारत के स्पेस मिशन की पर्दे के पीछे की कहानी दिखाती है। चंद्रयान-2 की असफलता के बाद इंजीनियर्स पर बने दबाव, आत्मविश्वास और दोबारा खुद को साबित करने की जद्दोजहद इस शो का केंद्र है, जो आपको एक बेहतर जानकारी से अवगत करवायेगा।

स्टील :

प्लेटफॉर्म : अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज डेट : 21 जनवरी

इस इंग्लिश-लैंग्वेज सीरीज में सोफी टर्नर, आर्ची मेडक्वे और जैकब फॉर्च्यून-लॉयड नजर आते हैं। कहानी एक आम ऑफिस वर्कर की है, जो अनजाने में एक हाई-स्टेक्स डकैती का हिस्सा बन जाता है।

फाइंडिंग हर एज :

प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट : 22 जनवरी
यह सीरीज पर्सनल ग्रोथ, रिलेशनशिप्स और खुद की पहचान तलाशने की जर्नी पर आधारित है, जो आज की युवा पीढ़ी से गहराई से जुड़ती है।

तेरे इश्क में :

प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट : 23 जनवरी

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म रांझणा (2013) की अगली कड़ी है। इसमें धनुष और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म भावनाओं, अधूरे प्यार और जटिल रिश्तों की कहानी को आगे बढ़ाती है।

सिराई :

प्लेटफॉर्म : जी 5
रिलीज डेट : 23 जनवरी

यह तमिल क्राइम कोर्टरूम ड्रामा पहली बार निर्देशन कर रहे सुरेश राजकुमार की फिल्म है। इसमें विक्रम प्रभु, एलके अक्षय कुमार, अनिश्मा अनिलकुमार और अनंत थंबिराज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

मस्ती 4 :

प्लेटफॉर्म : जी 5
रिलीज डेट : 23 जनवरी

मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की आइकॉनिक तिकड़ी एक बार फिर मस्ती और हंगामे के साथ लौट रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपर फ्लॉप हो चुकी है, फिर भी कई लोग इसे देखना चाहते है, लेकिन अब उन्हें इसे देखने का मौका मिल सकेगा।

बिंदिया के बाहुबली – सीजन 2

प्लेटफॉर्म : अमेजन एमएक्स प्लेयर
रिलीज डेट : 21 जनवरी

डार्क कॉमेडी से भरपूर यह क्राइम-ड्रामा सीरीज पहले सीजन की सफलता के बाद और ज्यादा अराजकता, गैंग वॉर और सत्ता संघर्ष के साथ वापसी कर रही है।

इस तरह आपको इस बार ओटीटी पर बेहतर मनोरंजन मिल सकेगा, तो हो जाइये तैयार।