भाटागांव स्थित होटल के कमरे में युवक ने लगाई फांसी, मामले की जांच कर रही पुलिस, सामने आई ये जानकारी….।

रायपुर : भाटागांव बस स्टैंड के पास राधास्वामी नगर स्थित प्लानेट होटल के एक कमरे में युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार 20 जनवरी सुबह करीब 10.30 बजे सूचना मिलने पर पुरानी बस्ती थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान की। जिसमें मृतक का नाम मोहित उर्फ मोनू सोनकर (38) बताया गया है। वह रावणभाठा मैदान के सामने, जलगृह मार्ग पर रहता था। मामले में बताया गया है कि वह पहले से ही शादीशुदा था और अपने माता-पिता के साथ ही रहता था। उसका एक बड़ा भाई भी है, जो विवाहित है। इस घटना में सवाल यह उठता है कि जब उसका घर नजदीक ही था तो वह होटल में रात में क्यूँ रुका हुआ था? वहीं इस मामले में विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि रात को उसके साथ कोई युवती भी थी, जो वहां से चली गई, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।

इस मामले में पुलिस ने बताया है कि मोनू घर से निकलने के बाद सीधे होटल पहुंचा और एक रूम बुक किया था। फिर वह कहीं चला गया, रात को वह फिर होटल लौटा। इसके बाद उसके कमरे का दरवाजा सुबह 10 बजे तक नहीं खुला। सफाई के लिए खटखटाने के बाद अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया, तो इस पर संदेह हुआ। होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीँ इस मामले में कार्यवाही के बाद पुलिस ने होटल की जांच भी की और होटल को बंद करा दिया गया है, अब होटल पर ताला लगा हुआ है।

वहीँ सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को होटल के उस कमरे से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि फांसी लगाने से पहले युवक ने शराब का सेवन भी किया था। वहीँ घटना को लेकर कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण आत्महत्या के कारण का भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। राधास्वामी नगर में स्थित इस होटल को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विरोध भी जताया है, अब इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।