रायपुर : राजधानी में नशे का कारोबार अपने चरम पर है, ऐसे में पुलिस की कार्यवाही भी लगातार जारी है, राजधानी में नशे के सामान गली-गली भी बिक रहे है, कई पान दुकानों में भी इन सामानों की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। ऐसे में रायपुर कमिश्नरेट (नार्थ जोन) में सूखे नशे के खिलाफ कड़ाई से कर्यवाही करना शुरू हो चुका है। वहीँ शहर में गांजा पीने के लिए इस्तेमाल में आने वाले गोगो और चिलम की बिक्री करने वाले पान ठेले और गुमटियां पर भी कार्यवाही की गई है। यहाँ भारी मात्रा में रोलिंग पेपर जप्त किए हैं, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है।
नशे का सामान बड़ी मात्रा में जब्त हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में नॉर्थ जोन की टीमों ने COTPA एक्ट (Cigarette and Other Tobacco Products Act) के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की, जिसको लेकर शैक्षणिक संस्थानों के आसपास और सार्वजनिक क्षेत्रों में अवैध सामग्री बेचने वाले 09 दुकानें को सील कर बंद कराया गया है। वहीँ पुलिस का दावा है कि जब्त सामग्री की आपूर्ति से जुड़े स्रोतों की पहचान कर ली गई है। तो वहीँ वहीं पूछताछ में थोक विक्रेताओं और सप्लायरों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। इनके थोक विक्रेताओं और सप्लायरों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जायेगी। राजधानी में गांजा तस्कर और नशेड़ी लगातार बढ़ रहे है, जो आये दिन चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।



