देसी बम बनाते समय हुआ धमाका, घटना में 4 घायल, मां और साथियों के साथ मिलकर विस्फोटक बना रहा था शहनवाज, बड़ी साजिश का शक।

भुवनेश्वर (ओड़िशा) : राजधानी के बाहरी क्षेत्र में मंगलवार को हुए देसी बम विस्फोट ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यह घटना एयरफील्ड थाना क्षेत्र के सुंदरपदा न्यू आजाद नगर में हुई, जहां एक इमारत की छत पर अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गये, घबराये लोगों को कुछ समझ नहीं आया, वहीँ धमाके की आवाज काफी ज्यादा थी। जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह धमाका हुआ, उस समय वहां कथित तौर पर देसी बम बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान बम फट गया, जिससे मौके पर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीँ इस घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है।

पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई :

इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। स्थिति को नियंत्रण में रखने और किसी दूसरे खतरे से बचने के लिए मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं। इसके साथ ही भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एयरफील्ड थाना पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा ऐहतियात के तौर पर सावधानी बरती गई।

मां और साथियों के साथ मिलकर विस्फोटक बना रहा था शहनवाज मलिक :

इस मामले में पुलिस ने बताया है कि घटना को लेकर शहनवाज मलिक को मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित किया गया है। जांच में सामने आया है कि शहनवाज मलिक का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि शहनवाज मलिक अपने सहयोगी अमिया मलिक, अपनी मां और एक अन्य साथी के साथ मिलकर कथित तौर पर विस्फोटक बना रहा था। जांच के दौरान मौके से बारूद भी बरामद किया गया है, जिससे यह आशंका और मजबूत हो गई है कि वहां बम बनाने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है, जो यह पता लगायेगी कि विस्फोट के पीछे की पूरी साजिश क्या थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस विस्फोटक का प्रयोग कहाँ किया जाना था?

बड़ी साजिश की आशंका :

इस संबंध में डीसीपी जगमोहन मीणा ने पुष्टि की कि विस्फोट में घायल मुख्य व्यक्ति का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की योजना के तहत बम बनाया जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि शहनवाज मलिक, उसकी मां और दो अन्य लोग इस विस्फोट में घायल हुए हैं और सभी का इलाज कैपिटल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अब उनके घर की भी तलाशी लेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और विस्फोटक सामग्री तो जमा नहीं की गई है। फिलहाल क्षेत में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस विस्फोट के असली कारणों और साजिश का पूरी तरह खुलासा हो सकेगा। वहीँ पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और घायलों का इलाज किया जा रहा है।