रायपुर में मोबाइल एप के जरिए सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से उड़ाये ढाई लाख, जांच में जुटी पुलिस..

रायपुर । राजधानी में मोबाइल एप के जरिए लगभग दो लाख 49 हजार रुपए के ठगी का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड कालोनी दोदेखुर्द में निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी शिवशरण गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की दोपहर फ्रिज रिपेयर के लिए कस्‍टमर केयर 18002081800 पर फोन किया था। इसके बाद प्रार्थी के पास दूसरे नंबर से फोन आया फोन धारक ने खुद को कस्टमर केयर होना बताया। उसने अपना नाम मनीष शर्मा बताया।

फोन धारक ने फोन पर पीड़िता से मोबाइल एप डाउनलोड करने को कहा फिर, दो रुपये डालने को कहा, लेकिन नहीं गया। उसके कुछ देर बात खाते से पहले 49, 862 रुपये कट गए। फिर 49, 861 रुपये कट गया।

इसके बाद प्रार्थी ने उस नंबर पर फोन कर पैसे कटने की बात कही। ठग ने कहा गलती से कट गया है। दूसरे दिन 10 बजे तक पैसा वापस आ जाएगा। इसके बाद 25 हजार, फिर 25 और 10 हजार सहित कुल दो लाख 49 हजार 723 रुपये कट गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।