Breaking : शहर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस।

रायपुर । राजधानी में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

मंदिर हसौद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका दामिनी साहू 22 वर्ष निवासी चंद्रखुरी बस्ती गांधी चौक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती की शादी एक सप्ताह पहले तय हुई थी। तब से वह परेशान थी। गुरुवार की रात उसने यह कदम उठाया। अंदर से दरवाजा बंद था। स्वजनों ने देखा और उसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो वह फंदे में लटकी हुई थी। युवती के कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस स्वजनों से पूछताछ कर रही है।