Breaking : अभनपुर इलाके में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, पति-पत्नी और बच्चे ने कूदकर बचाई जान।

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में पति-पत्नी और उनका लगभग दो साल का बच्चा सवार था। बताया जा रहा है कि अचानक कार के सामने तरफ से धुआं उठता देखने पर दंपति कार रोककर नीचे उतर गए और अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई।

इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह से जल गया। वहीँ इंजन गर्म होने की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।