इस जिले में मिला कोरोना का दूसरा मरीज, 3 दिन पहले महिला मरीज की हुई थी मौत।

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरोना के एक मरीज की पुष्टि हुई है। 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेट किया गया है। मरीज सर्दी-खांसी और बुखार से ग्रसित है। एक और कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि बीते शनिवार को श्रीराम टावर के पास रहने वाली 43 वर्षीय महिला 10 दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित थी। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरटीपीसीआर से जांच के बाद महिला को कोरोना होने की पुष्टि हुई।

वहीं महिला के संपर्क में आने वालों का कोरोना सैंपल लिया जाएगा। महिला का 21 वर्षीय बेटा भी कोरोना पॉजिटव मिला है, जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही सभी को कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।