इस क्षेत्र के लोगों ने कहा गैर हिंदू समुदायों से कुछ नहीं खरीदेंगे – बेचेंगे, आर्थिक बहिष्कार का संकल्प लिया।

जगदलपुर : एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग मुसलमानों और ईसाइयों का आर्थिक बहिष्कार करने संकल्प ले रहे हैं। संकल्प में कह रहे हैं कि, गैर हिंदू समुदायों से अब न तो कुछ खरीदेंगे और न ही कुछ बेचेंगे। प्रदेश में इसके पहले कोरबा और सरगुजा में इस तरह से फैसले लिए जा चुके हैं। दरअसल, बेमेतरा में हुए दो समुदायों के बीच हुई हिंसक घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था। इनके बंद को भाजपाइयों का भी समर्थन मिला था। राज्यभर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपाइयों ने चक्का जाम किया था।

जगदलपुर में आमागुड़ा चौक के पास विश्व हिंदू परिषद और BJP के कार्यकर्ता भी चक्का जाम में बैठे थे। इस मौके पर राज परिवार के सदस्य और BJP नेता कमलचंद्र भंजदेव, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप समेत अन्य शामिल थे। यहाँ लोगों ने गैर हिंदू समुदायों का आर्थिक बहिष्कार करने का संकल्प लिया।

इसी दौरान पास में ही खड़े लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। हालांकि, इस संबंध में BJP नेताओं की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। मगर इस तरह से संकल्प लेने का वीडियो अब वायरल है।

CM बोले- ये मुद्दों को और उछाल रहे हैं

मुख्ममंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ आगे बढ़े इससे भाजपा को कोई मतलब नहीं है। ये यही चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता आगे न बढ़े। राज्य की आर्थिक स्थिति से इनका कोई लेना-देना नहीं है। ये मुद्दों को और उछाल रहे हैं। शांति फैलाना छोड़कर हिंसा फैला रहे हैं। CM ने कहा कि, बेमेतरा की घटना के संबंध में हमने कमिश्नर से जांच करवाई है। परिजनों की मांग थी कि, उन्हें कुछ आर्थिक सहायता मिले और परिवार के सदस्य की नौकरी लग जाए। जिसकी मैंने घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया के सारे पोस्ट देखे जा रहे हैं।।

इस वजह से गुस्सा

शनिवार को बेमेतरा में बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी।

इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिले में जिले में धारा 144 लागू है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसको लेकर दो दिन पूर्व बंद का आव्हान किया गया था।