Mirch Pakode : ठंड के मौसम में घर पर शाम की चाय के साथ बनाए टेस्टी आलू भरे मिर्ची पकौड़े, जानिए इसे बनाने की विधि …

जायका। भजिया,पकौड़े की बात करें तो बारिश का मौसम याद आता है. पर इस ठंड के मौसम में भी गर्मा गर्म चाय के साथ इसका मजा के गुना बढ़ जाता है।

इस मौसम में कम तीखी वाली मोटी हरी मिर्ची भी मार्केट में बहुत आ रही है, ऐसे में आप सुबह के नाश्ते में या शाम की चाय के साथ इनका मिर्ची भजिया बना सकते हैं।

तो आज हम आपको आलू भरे मिर्ची पकौड़े की बहुत आसान Recipe बताएंगे, ये आलू भरे मिर्ची पकौड़े आपके घर में सभी को बहुत पसंद आएगी.