हिस्ट्रीशीटर मैडी ने पुलिस को चैलेंज दिया दूसरे गैंग के वसीम को गिरफ्तार करके दिखाओ, पुलिस ने मैडी और उसके साथियों के बाल काटकर शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला। भाजपा नेता भी पकड़ में।

बिलासपुर : हिस्ट्रीशीटर मैडी वैसे ही पुलिस की राडार में है , ऊपर से उसने पुलिस को चैलेंज भी कर दिया। गैंगवार में जानलेवा हमला करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर मैडी ने पुलिस को बड़ा चैलेंज किया है। उसने पुलिस को हत्या के केस में फरार दूसरे गैंग के वसीम को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है, और कहा है कि हिम्मत है तो फरार हत्यारे को गिरफ्तार करो, वो रायपुर में रहता है। इससे पहले पुलिस ने मैडी और उसके साथियों के बाल काटकर शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला। जिसे देखने भीड़ इकट्ठी हो गई।

ये वही आरोपी हैं जिसने पिछले शनिवार को भास्कर वर्मा को देर रात बीच सड़क पर अकेला पाकर लोहे के हथियारों से ताबड़तोड़ पिटाई की थी। इस हमले में भास्कर वर्मा बुरी तरह से घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वसीम भास्कर गैंग से है, और मैडी गैंग के साथ उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। दोनों गैंग के बीच लगातार दुश्मनी चल रही है।

मुंगेली के फार्म हाउस में छिपा था हिस्ट्रीशीटर मैडी :
इस वारदात के बाद से हिस्ट्रीशीटर मैडी फरार हो गया था। वहीं, पुलिस की टीम उसे लगातार तलाश कर रही थी। इस घटना से नाराज SP संतोष कुमार सिंह ने तारबाहर टीआई मनोज नायक को जमकर फटकार लगाई थी। इसके साथ ही चेतावनी दी थी कि दो दिन के भीतर मैडी को नहीं पकड़ने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिसके बाद पुलिस सक्रियता से मैडी की तलाश कर रही थी।

इस बीच पुलिस को पता चला कि वह मुंगेली में है। इसकी भनक लगते ही पुलिस की टीम मुंगेली पहुंच गई। रात करीब तीन बजे पुलिस ने फार्म हाउस में घेराबंदी की और दो किमी खेत में दौड़ाकर उसे दबोच लिया। वह अपने साथी के साथ खेत में भागने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया, और पुलिस ने उसके बाल काटकर जुलूस निकाला बुधवार दोपहर हिस्ट्रीशीटर मैडी और उसके दो साथी रूपेश दुबे और गोलू विदेशी को गिरफ्तार करके कोर्ट लेकर गई। जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।

मैडी ने पुलिस को दिया चैलेंज :
इस दौरान हिस्ट्रीशीटर मैडी कैमरे को देखकर चिल्लाने लगा और पुलिस को चैलेंज करता रहा। मैडी का इशारा हत्या के केस में दूसरे गैंग के फरार आरोपी वसीम खान की तरफ था। वह हत्या के मामले में डेढ़ साल से फरार है। और पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई है। उसका कहना था की जब मुझे पकड़ लिया तो वसीम अभी तक पकड़ में क्यूँ नहीं आया?

भगाने वाले भाजपा नेता पर पुलिस ने नहीं की कार्यवाही :
मैडी को फरार कराने में सिविल लाइन क्षेत्र के भाजपा नेता की अहम भूमिका रही है। भाजपा युवा मोर्चा कार्य समिति के सदस्य रूपेश दुबे मैडी गैंग से ताल्लुक रखता है। पुलिस ने मैडी के साथ उसे भी गिरफ्तार किया है। लेकिन, पुलिस ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि रुपेश दुबे और मैडी जिस गाड़ी में फरार हुए थे, वह किसकी है। बताया जा रहा है कि उनके भागने के लिए भाजपा नेता ने उन्हें अपनी गाड़ी दे दी थी। लेकिन, पुलिस ने न तो गाड़ी मालिक की जानकारी जुटाई और न ही उससे पूछताछ की। जिसको लेकर पुलिस की कार्यवाही पर निष्पक्षता का संदेह है।

झगड़े के पीछे है लाखों की जमीन का विवाद :
शहर में रसूखदार कांग्रेस नेता परदे के पीछे जमीन खरीदी-बिक्री का खेल कर रहे हैं। जरहाभाठा इंदु चौक की जमीन में कब्जे को लेकर एक बुजुर्ग का कांग्रेस नेताओं से विवाद हो गया। जिसमें पीड़ित पक्ष का मैडी ने साथ दिया और अपने गैंग को सामने कर दिया। इसके बाद से ही मैडी प्रशासन की नजर में आया और पुलिस उसके पीछे पड़ गई। पुलिस ने उसकी कुंडली निकाली और दर्जनों पुराने केस निकालकर उसका जिला बदर कर दिया।

एक तरह से पुलिस कांग्रेस नेता और दूसरे गैंग को संरक्षण देती रही। लेकिन, इस विवाद का हल नहीं निकला। कुछ दिन पहले भी इस जमीन विवाद पर समझौता करने की पेशकश की गई। लेकिन, मैडी इस केस में अड़ गया, जिसके बाद यह गैंगवार की घटना हो गई। और मैडी व उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया। जमीनी मामलों में अधिकतर जमीन हथियाने का काम होता है, जिसके पीछे गैंग बाज लगे रहते है।