रायपुर : जब से भाटागांव बस स्टैंड बना है, लगातार विवादों में बना हुआ है, कभी महंत की जमीन पर विवाद, कभी सवारियां भरने के नाम पर विवाद, 14 साल के किशोर को चार माह पहले बस ने रौंद दिया, पार्किंग ठेका तो लगातार विवादास्पद रहा है, आस-पास नशेड़ियों का जमावड़ा इन सब विवादों से शुरू से ही बस स्टैंड सुर्ख़ियों में लगातार बना हुआ है। अब बस स्टैँड में गुंडागर्दी कम नहीं हो रही है। नई खबर है की बस के ड्राइवर-कंडक्टर और टिकट दलाल ने मिलकर सवारी को ही लूट लिया। टिकरापारा क्षेत्र में लुटेरे बेखौफ हो गए हैं। मारपीट करते हुए धमकी भी दी। एक अन्य घटना में दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे छात्र को बदमाशों ने घेर लिया। उसे पहले जमकर पीटा। इसके बाद उसके गले से सोने का चेन लूटकर भाग निकला। दोनों मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक पहली घटना कबीर नगर क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी के साथ बस स्टैंड में हुई। कारोबारी गणेश अनंत का जशपुर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का शोरूम है। वे अपनी पत्नी के साथ 10 मई को जशपुर से नवीन ट्रेवल्स की बस सीजी 04 ईए 0594 से रायपुर लौट रहे थे। अगली सुबह करीब 7.30 बजे बस भाठागांव बस स्टैंड पर पहुंची। गणेश बस से उतरने ही वाले थे कि बस कंडक्टर गप्पू ने उन्हें मना किया। इसके बाद गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर गप्पू के अलावा बस ड्राइवर मोहम्मद जसीम, गणेश यादव और बस स्टैंड के टिकट दलाल व उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद उनसे मारपीट की। इसके बाद 8 बैटरी लेकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड में गुंडागर्दी कम नहीं हो रही है। खासकर पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी चरम पर है।
आधी रात को बदमाशों ने घेरा :
दुर्ग के कसारीडीह निवासी योगेश कुमार साहू एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एमएससी का छात्र है। 11 मई को अपने सीनियर का जन्मदिन मनाने दोस्तों के साथ राधास्वामी नगर भाठागांव आया था। बर्थडे मनाने के बाद रात करीब 12.45 बजे बाइक से संजय नगर सर्विस रोड होते हुए जोरा के लिए निकले। बकरा मार्केट के पास योगेश और उसके साथ बाथरूम करने रूके। इस बीच दोपहिया सवार दो युवक पहुंचे और उन्हें गाली देने लगे। योगेश ने मना किया, तो दोपहिया सवार युवक अपने अन्य साथियों को बुलाकर ले आए। इसके बाद योगेश की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उसके गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।