रायपुर : राजधानी के ब्यापारी वर्ग और आम आदमी दहशत में जी रहे है, अभी जनवरी में ही रात के समय मोबाईल लूटकर चाकू बाजी करने वाला गैंग सक्रीय था, अब लगातार आपस में वाहन टकराने पर मारपीट, 10 रूपये की सिगरेट को लेकर कुशालपुर और बुढापारा में व्यापारी से मारपीट , लगभग साल भर पहले चाय दुकान में चाय के पैसे मांगने पर बदमाश ने दुकानदार को चाकू मार दिया, NSUI नेता के ऊपर चाकू से हमला हुआ, भाटागांव बस स्टैंड में बस ओपेरटर और ड्राईवर ने यात्री से मारपीट कर दी, जबकि पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, फिर भी राजधानी में गुंडे और बदमाशों की दहशत क्यों बढ़ रही है?
अब बात करते है आज की बाइक ओवरटेक करने की बात को लेकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी देवनारायण व नाबालिग पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। बता दें कि राजधानी में बदमाशों की राह चलते गुंडागर्दी करने के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां कट मारकर ओवरटेक करने का विरोध करने पर एक व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया। फिलहाल घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ उसकी हालत अभी स्थिर है।
यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी संतोष सिंह ने मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार मुजगहन में रहता है। रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में लैब टेक्निशियन में प्रशिक्षण का कार्य करता है। 26 मई को लगभग शाम पांच बजे बाइक से सेजबहार चौक से अपने घर जा रहा था, कि गुलशन वाटिका के पास देवांगन किराना दुकान के सामने सेजबहार पहुंचा था। उसी समय प्रार्थी के पीछे से बाइक चालक आया। उन्होंने गलत तरीके से वाहन को ओवरटेक किया, जिसका विरोध करने पर गाली देकर जान से मारने की धमकी दी, और मारपीट कर दी।
प्रार्थी ने किया था ओवरटेक का विरोध :
देवनारायण साहू बाइक चला रहा था और दूसरा नाबालिग आरोपी पीछे बैठा था। प्रार्थी संतोष सिंह के बाइक के सामने से दो युवकों ने ओवरटेक किया था। जिसका प्रार्थी ने विरोध किया। लेकिन ये विरोध करना महंगा पड़ गया। प्रार्थी ने ओवरटेक क्यों कर रहे हो कहकर मना किया। इस पर दोनों आरोपी प्रार्थी से विवाद कर उसे अश्लील गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की। इतना ही नहीं अपने पास रखे चाकू से हत्या करने की नीयत से उसके पेट पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को दबोचा। यह घटना पहली नहीं है, ऐसी घटनायें राजधानी में रोज काफी संख्या में हो रही है, जिनकी अधिकतर शिकायतें थाने में नहीं पहुँच पाती, कई बार तो जबरिया हॉर्न बजाने पर भी झगड़े हो जाते है।