माँ ने ही नशेड़ी बेटे को करवा दिया गिरफ्तार, इस देश से मंगवाता था नशे का सामान। माँ ने बताया ये वास्तविक कारण…….।

रायपुर : राजधानी में नशे का कारोबार इस कदर बढ़ चूका है, की इसे रोकना मुश्किल है, नशे के कारण गली-गली छोटे डॉन पैदा हो गये है, जो दिनभर गांजे, दारु के नशे में लिप्त रहते है, नशे धुत्त ये नशेडी गंजेड़ी कही भी किसी भी से भी उलझ पड़ते है, और विवाद होने पर आम आदमी पर चाकू से वर करने में भी नही चूकते है, यहाँ जो घटना हुई है वो इस प्रकार है- नशे के आदी अपने बेटे के खिलाफ एक मां ने आगे आकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मामला तेलीबांधा इलाके के अवंति विहार का है। मैक्सिको (विदेश) से पार्सल के जरिए ड्रग्स मंगाना यश सच्चर को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया है। यह शिकायत उसकी माँ ने की है। माँ का कहना है की मै अपने बेटे की इस हालत से परेशान हूँ, मैं नहीं चाहती की अन्य लोग भी इसमें फंसे इसलिये मैंने खुद ही अपने बेटे के खिलाफ शिकायत कर दी।

तेलीबांधा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर दो, बी-8, अवंति विहार निवासी सीमा सच्चर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा यश सच्चर (26) नशा करने का आदी है। नशे की लत को छुड़ाने स्वजनों ने एक महीने पहले उसे दलदल सिवनी, पंडरी स्थित शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। करीब 12-15 दिन पहले यश के नाम पर एक पार्सल रजिस्ट्रर्ड डाक से सीमा को मिला। इस पार्सल पर मैक्सिको का टिकट लगा हुआ था। पार्सल में लिफाफा के अंदर नशीला पदार्थ होने की शंका पर सीमा उसे लेकर तेलीबांधा पुलिस थाने गई।

पुलिस अफसरों के निर्देश पर थाना प्रभारी ने उक्त नशीले पदार्थ की जांच करायी गयी। जांच में यह मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स वजनी 0.67 ग्राम होना पाया गया। पुलिस ने ड्रग्स को जब्त कर सीमा की शिकायत पर यश के खिलाफ धारा 23 (ए) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध कायम कर लिया गया। आरोपी यश सच्चर का वर्तमान में शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र में उपचार चल रहा है। उसके स्वस्थ्य होने पर ड्रग्स के बारे में विस्तृत पूछताछ कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जायगी। राजधानी में रात भर नशे की पार्टियाँ पब और होटलों में चलती है, यह मुद्दा कई बार उठा है, राजधानी के एयरपोर्ट पर कई बार लोगों को ड्रग्स के साथ पुलिस ने पकड़ा भी है।