रायपुर : राजधानी के डीडीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब नौ बजे के आस-पास एक युवक के साथ मारपीट कर अगवा किए जाने का मामला सामने आया। सुंदर नगर इलाके में वॉलपेपर सप्लाई करने वाले कारोबारी का रात 8:40 बजे एसयूवी से पहुंचे पांच लोगों ने अपहरण कर लिया और फरार हो गए। कारोबारी का नाम सिद्धार्थ अश्तकर (22) बताया जा रहा है। पीड़ित युवक इंटीरियर डिजायनर है। युवक के पिता एनटीपीसी में कार्यरत हैं जहां वे चुनाव में दावेदारी कर रहे हैं। कारोबारी के साथ जिस वक्त घटना हुई, उस दौरान दुकान में एक कर्मचारी मौजूद था। अपहरणकर्ताओं ने दुकान में घुसकर पहले दोनों को मारा और फिर कारोबारी को गाड़ी में जबरदस्ती बिठाकर चले गए। कर्मचारी और परिजनों की सूचना पर दुकान पहुंचे दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान से सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की तलाश शुरू की। रात 1:10 बजे कारोबारी को कवर्धा से पुलिस ने बरामद किया है। कारोबारी को कवर्धा से रायपुर लेकर अफसर निकले हैं।
कारोबारी के पिता को दो दिन से आ रहे थे फोन :
युवक ने बताया कि अपहरणकर्ता ग्रे-कलर की इनोवा से आए थे। उन्होंने बताया वो हरियाणा से आए हैं। मेरे साथ मारपीट की, फिर तेलीबांधा की तरफ निकले। पुलिस को देखकर लौटे फिर कमल विहार से निकले। मेरे पिताजी एनटीपीसी चुनाव में दावेदारी कर रहे थे। अपहरणकर्ताओं ने कहा तुम्हारे पापा को चुनाव नहीं लड़ना है। वरना पूरे परिवार को तकलीफ होगी। कारोबारी के दोस्त ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, कि उसको घटना की जानकारी सिद्धार्थ के पिता ने दी थी। सिद्धार्थ के पिता ने उसके दोस्त को बताया था, कि दो दिन से अलग-अलग नंबर से पैसे देने के लिए फोन आ रहे हैं। उन्होने पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी है। बहरहाल इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे है। कारोबारी का अपहरण होने के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। उसकी तलाश करने के लिए तत्काल 5 टीम का गठन किया गया था।
अपहरणकर्ता रात 8 बजे आए थे, अपहरणकर्ताओं ने बताया वो हरियाणा से आए है। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, फिर वो मुझे तेलीबांधा तरफ से लेकर निकले। पुलिस की चेकिंग को देखकर कमलविहार की तरफ भागे। अपहरणकर्ताओं ने कहा तुम्हारे पापा एनटीपीसी का चुनाव नहीं लड़ना हैं वरना पूरे परिवार को तकलीफ हो जाएगी।