मुस्लिम युवक से हिंदू युवती की शादी हुई, पुलिस की सुरक्षा में, यहाँ का है ये मामला।

जबलपुर (म.प्र.) : मुस्लिम युवक से हिंदू युवती की शादी हुई, जिसको लेकर बवाल मच गया है, खबर है की पुलिस बल की उपस्थिति में मुस्लिम युवक के साथ हिंदू युवती का विवाह अपर कलेक्टर न्यायालय में संपन्न हुआ। अपर कलेक्टर और मैरिज रजिस्ट्रार विमलेश सिंह की न्यायालय में गोरखपुर निवासी युवक ने विवाह के लिए आवेदन दिया था। मामले की संवदेनशीलता के चलते प्रशासकीय अमले ने भी कोर्ट मैरिज से जुड़े सभी दस्तावेज पहले ही तैयार कर लिए थे। दोपहर लगभग 12 बजे युवक-युवती कोर्ट पहुंचे, लेकिन गवाह तीन घंटे के बाद पहुंचे। गवाह कोर्ट में आने को लेकर घबरा रहे थे, युवती की ओर से उसके माता-पिता तो नहीं आए, लेकिन माता-पिता के वकील कोर्ट पहुंचे, जिसकी मौजूदगी में कोर्ट मैरिज हुई।

यह खबर भी पढ़ें :महासमुंद का ठगबाज नीरज चंद्राकर कर चूका है कई ठगियां, रायपुर-महासमुन्द के थानों में दर्ज है कई शिकायतें। http://machismedianews.com/?p=6400

अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चौक चौबंद व्यवस्था :

किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी। अपर कलेक्टर और मैरिज रजिस्ट्रार विमलेश सिंह की न्यायालय में गोरखपुर निवासी युवक ने विवाह के लिए आवेदन दिया था। विवाह के लिए 17 मई की तिथि तय थी लेकिन इस दिन भारी भीड़ को देखते हुए तिथि आगे बढ़ाकर 8 जून कर दी गई। गुरुवार को कलेक्ट्रेट में इस शादी के पहले काफी भीड़ एकत्र हो गई जिसे पुलिस ने तितर-बितर किया। युवक और युवती, अपने अधिवक्ताओं के साथ मैरिज रजिस्ट्रार के कक्ष में आए और लगभग तीन घंटे बाद दोनों की कोर्ट मैरिज हो गई।

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

दोनों को मीडिया से बचाकर परिसर से बाहर ले जाया गया

नवविवाहित जोड़े को मीडिया से बचाकर परिसर से बाहर ले जाया गया। अलग-अलग धर्म के दूल्हा-दुल्हन की शादी में गवाह भी गवाही देने में हिचक रहे थे। तीन घंटे तक कोर्ट में उनकी प्रतीक्षा की गई। युवक-युवती ने बार-बार गवाहों से मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन लगभग तीन घंटे बाद वह हिम्मत जुटाकर मैरिज रजिस्ट्रार विमलेश सिंह के न्यायालय पहुंच सके।