रायपुर : छ.ग. के बड़े प्रोडक्शन हाउस “माचिस फिल्म प्रोडक्शन” के बैनर पर “श्री हनुमान चालीसा” 6 अप्रैल को उनके प्राथमिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया था, यह हनुमान चालीसा 18 मिनट से ज्यादा लम्बा था, जिसको काफी दर्शकों ने सराहा, कम समय में इसे काफी अच्छा प्रतिसाद मिला, अब इस बैनर पर जल्द ही “महामृत्युंजय मन्त्र” इसकी उत्पत्ति की कथा के साथ लांच किया जायेगा, जिसकी शूटिंग रायपुर के खास स्थानों पर की गई है, जिसको लेकर इनके प्रोड्यूसर विकास मोटवानी ने बताया की इसमें उन्होंने ने ही एक्टिंग की है, और इसकी सफलता भी काफी अच्छी होगी , दर्शक एक बार इसे जरुर देखें, इसके गायक है मुंबई के मशहूर गायक है नवनीत तिवारी, इनकी आवाज काफी मधुर और सुरीली है, इसके बारे में अभी इतना ही बताया जा सकता है, की इसकी शूटिंग पूरी हो चूकी है, दर्शकों के सामने जल्द ही इसे प्रसारित किया जायेगा, जिसको देखने के लिये आप यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction
हमारे 16 गीत और भजन तैयार हो चूके है , जिन्हे शिवरात्रि , सावन और नवरात्री के महीने में प्रसारित करने का तय है, जिनमें से धूम मचाने वाले छत्तीसगढ़ी गीत भी है, जो किसी भी समय प्रसारित किये जायेंगे , अभी इनकी डबिंग चल रही है। यदि कोई कलाकार जुड़ना चाहता हो तो वो हमारी ऑफिशियल वेबसाईट https://machisfilmproduction.com/ से ज्यादा जानकारी ले सकता है, नये गायकों और कलाकारों को प्राथमिकता।