Gadar 2 Teaser: ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको टीका लगाओ वरना…’। फिल्म को लेकर काफी इंतजार में है दर्शक।

बॉलीवुड : फिल्म ग़दर और गदर 2 को लेकर जितना क्रेज दर्शकों में है, उतना आज तक किसी फिल्म को लेकर नहीं दिखा, इस फिल्म को बनाने का मुद्दा भी दर्शकों ने ही उठाया , जिसको लेकर फिल्म की टीम ने 22 साल बाद ग़दर 2 बनाने की घोषणा की। सिनेमाघरों में आज फिल्म गदर फिर से रिलीज हो गई है। इस मूवी को जितना पसंद किया गया उतना ही पसंद फिल्म गदर 2 के टीजर को भी किया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

तारा सिंह और सकीना के रूप में सनी देओल और अमीषा पटेल ने बड़े पर्दे पर आज से 22 साल पहले जो इतिहास रचा था, वह भुलाया नहीं जा सकता।

इतने वर्षों बाद ‘गदर’ की यादों को ताजा करने के लिए सिनेमाघरों में एक बार फिर यह फिल्म रिलीज की गई। एक बार फिर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा’ के नारों से थिएटर गूंजने लगा। फिल्म के अंत में ‘गदर 2’ की झलक भी दिखाई गई।

‘गदर 2 का फेमस डायलॉग’

‘गदर: एक प्रेम कथा’ बॉलीवुड की वह पीरियड एक्शन फिल्म है, जिसमें सिख परिवार के तारा सिंह (Sunny Deol) और मुसलमान सकीना की अद्भुत प्रेम कहानी दिखाई गई थी। उसी कहानी को 22 साल बाद एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज किया गया है। जिसको लेकर दर्शक खासे उत्साहित है।

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

फिल्म को देखने का मजा तब और दोगुना हो जाता है, जब आइकॉनिक हैंड पंप वाला सीन दिखाया जाता है। इसी के साथ अंत में एक आवाज आती है- ‘दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा।’

छा गया ‘गदर 2’ का टीजर

‘गदर 2’ के टीजर में आपको इमोशन और एक्शन से भरपूर कुछ सीन्स दिखाए देंगे। इस टीजर को उन लोगों ने शेयर किया है, जिन्होंने थिएटर में फिल्म को देखी। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शेयर किए गए टीजर को रीट्विट किया है। दिखाए देंगे। इस टीजर को उन लोगों ने शेयर किया है, जिन्होंने थिएटर में फिल्म को देखी। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शेयर किए गए टीजर को रीट्विट किया है। इसका टीजर अभी सिनेमा हाल में ही दिखाया गया है।

थिएटर में बजी तालियां

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

गदर के पार्ट 1 को जितनी सफलता मिली थी उसी आधार पर ग़दर पार्ट 2 के लिये उत्सुकता को देखते हुये , दर्शकों के लिये फिल्म को दुबारा नई तकनीक से सुसज्जित कर फिर से रिलीज किया गया है, ‘गदर’ फिल्म को दिल्ली, जयपुर और मुंबई में रिलीज किया गया है। अधिकतर जगहों पर फिल्म के शो हाउसफुल ही रहे। फैंस को फिल्म काफी पसंद आई। उन्होंने थिएटर में तालियां बजाईं। सनी देओल और अमीषा पटेल का जादू एक बार फिर 22 साल बाद बड़े पर्दे पर चल गया।

यह खबर भी पढ़ें :महासमुंद का ठगबाज नीरज चंद्राकर कर चूका है कई ठगियां, रायपुर-महासमुन्द के थानों में दर्ज है कई शिकायतें। http://machismedianews.com/?p=6400

कब रिलीज हो रही ‘गदर 2’

‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में तारा और सकीना के बेटे उत्कर्ष शर्मा निभाएंगे। उत्कर्ष ने ही पहली फिल्म में तारा-सकीना के बेटे का रोल किया था। 22 साल बाद भी वही उनके बेटे के रूप में पर्दे पर नजर आएंगे।