बॉलीवुड : Zee Studioz और Zee Movies Hindi के यू ट्यूब चैनलों पर ग़दर 2 का टीजर 1 दिन में 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चूका है, ग़दर की दुबारा रिलीज ने भी काफी धूम मचाकर रखी है, इसको दुबारा देखने वाले खासे उत्साहित है, ग़दर फिल्म के अंत में ग़दर 2 का टीजर लॉन्च किया गया। लंबे इंतजार के बाद ‘गदर 2’ का एक्शन पैक्ड टीजर रिलीज हो गया, जिसमें एक बार फिर सनी देओल का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला। बाईस साल बाद आ रहा गदर-एक प्रेम कथा का सीक्वल, ‘गदर 2’ में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में नजर आएंगे। इस बार फिल्म की कहानी 1971 में पाकिस्तान में ‘क्रश इंडिया मूवमेंट’ के बीच सेट होगी। ‘गदर 2’ के टीजर में जहां सनी एक बार फिर पाकिस्तान के दामाद के रूप में नजर आए, लेकिन पाकिस्तान की बेटी अमीषा टीजर में कहीं नजर नहीं आईं। वहीं टीजर के लास्ट में सनी को एक कब्र के पास बैठा हुआ दिखाया गया है और बैकग्राउंड में ‘ओ घर आजा परदेसी’ गाना बज रहा है।अब तक की प्राप्त ख़बरों के अनुसार ग़दर 2 की कहानी इस प्रकार हो सकती है :
लेकिन पहले जान लें ये इतिहास : भारत ने पाकिस्तान पर लगातार शांति स्थापित करने का दबाव डाला, लेकिन पाकिस्तान ने 3 दिसंबर 1971 को भारतीय वायुसेना के कई ठिकानों पर हमला बोल दिया। इसी के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की शुरुआत हुई। ये युद्ध 13 दिनों तक चला और भारत ने पाकिस्तानी सेना की कमर तोड़ दी। भीषण युद्ध के बाद 93 हजार पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया और पाकिस्तान दो देशों में टूट गया।
ये हो सकती है कहानी :
इस बार तारा सिंह अपने बेटे जीते को लेने पाकिस्तान जायेंगे जहाँ उन्हें 1971 के खराब माहौल के बीच पाकिस्तानी लोगों का विरोध झेलना पड़ेगा, जहाँ लोग क्रश इंडिया के पोस्टर लेकर खड़े है और वो भारत के खिलाफ आक्रोशित है, और वो गजवाये हिन्द की बात कर रहे है, जहाँ पाकिस्तान पहुँचने पर पर कोई महिला कहती है वो पाकिस्तान का दामाद है, उसकी आरती उतारो नहीं तो इस बार वो लाहोर भी ले जायेगा, वहां पहुँचने के बाद तारा सिंह को पता चलता है, की कोई गुजर गया है, ये कौन है , शायद सकीना , जिसकी कब्र पर बैठकर तारा सिंह रोता है। यह इस प्रकार हो सकता है, जैसे तारा सिंह का बेटा सकीना के पास हो और उसे लेने तारा सिंह पाकिस्तान चला गया जहाँ उसे कई परेशानियों से गुजरना पड़ा हो, और पहुँचने पर पता चला सकीना गुजर गई और वो अपने बेटे को बड़ी मशक्कत से वापस लेकर आये।
इस साल 11 अगस्त को होगी रिलीज :
इस सीन ने फैंस के मन में कई सवाल छोड़ दिए हैं, जैसे- क्या फिल्म में अमीषा का किरदार मर गया है? क्या यह सीन ‘गदर 2’ के शुरुआत का है या एंड का है? फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार,‘सनी देओल जहां बैठे हैं, वह सकीना की कब्र नहीं है। सूत्रों ने यह भी बताया कि, ‘निर्माता एक और स्पेशल टीजर भी लाएंगे जो अमीषा पटेल के किरदार पर केंद्रित होगा।’ निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी।