यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने CM के खिलाफ फेक न्यूज, यहाँ से पकड़ाया युवक।

रायपुर : सोशल मिडिया के जमाने में कई बार लोग बिना सोचे समझे गलती कर बैठते है और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ती है। ऐसे ही एक मामले में जिले की पुलिस ने राजस्थान से एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए अपने चैनल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ फेक न्यूज चलाया था। जिसके बाद रायपुर NSUI के जिलाध्यक्ष ने सिविल लाइन थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये है पूरा मामला :

रायपुर NSUI के जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने पुलिस को बताया कि 28 मई 2023 को एक निजी यूट्यूब चैनल में रात 9 बजे एक वीडियो अपलोड किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए फेक न्यूज चलाया जा रहा था। इस खबर में मुख्यमंत्री के निवास और कई कांग्रेस नेताओं के घर से 2000 रुपये के नोट बरामद करने की बात कही गई थी। इस फर्जी खबर में उन नोटों की कीमत करोड़ों रुपए बताई गई, जिसको लेकर पार्टी में हड़कंप मच गया।

इसके अलावा एन्य कई मंत्रियों के घरों से भी नोटों से भरे बोरों के मिलने की झूठी खबर चलाई गई। इसके बाद पुलिस ने इस फेक न्यूज चलाने वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ जांच की तो पता चला इसे राजस्थान का रहने वाला युवक राजेन्द्र कुमार स्वामी चला रहा है। आरोपी की लोकेशन मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने टीम भेजकर उसे गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है। जहाँ पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

भाजपा की करतूत :

NSUI नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में मुद्दा विहीन हो चुकी है। जिसके कारण वे मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से डरकर अपने आईटी सेल की मदद से इस तरह के फर्जी न्यूज चैनल को सामने ला रही है। ये चुनावी प्रोपेगेंडा के तहत किया जा रहा है। शांतनु ने कहा कि NSUI हमेशा से लोगों के बीच सत्य को उजागर करती रहेगी। जिससे समाज को इस तरह की अफवाहों और गुमराह करने वाली खबरों से बचाया जा सके। इस मुद्दे को लेकर सियासत गर्मा गई है, भाजपा ने कहा उक्त व्यक्ति का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है, यूट्यूब सब्सक्राइबर के चक्कर में उसकी खुद की गलती है।