रायपुर : इंटरनेट की दुनिया में लोग अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पा रहे है, बिना जानकारी और सतर्कता के लोग मुसीबत में फंस जाते है। अब कई ऐसे लोग है जो पोर्न वेबसाईट पर अश्लील विडियो देखते है, लेकिन उन्हें नहीं पता कुछ पोर्न देखना अथवा वायरल करना सरकार ने अपराध की श्रेणी में रखा हुआ है, ऐसी ही एक गलती कंकाली पारा के व्यापारी से हो गई , हालाँकि ऐसे मुद्दों में 65 साल के बुजुर्ग भी फंस चूके है, आइये अब आपको बताते है इंटरनेट और सोशल मीडिया पर नाबालिगों-महिलाओं के अश्लील फिल्म-वीडियो, फोटो देखने फिर उसे शेयर करने वालों की इतनी तगड़ी निगरानी की जा रही है कि उनका बचना मुश्किल है।
दिल्ली स्थित नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की टीम उन्हें ढूंढ निकालेगी। NCRB साईबर क्राईम पर निगरानी रखने वाली सरकार की नई संस्था है, जिसे अभी हाल ही के वर्षों में शुरू किया गया है। यह आप पर काफी गहरी निगरानी रखती है, अब इसी को लेकर आपको आगे बताते है क्या हुआ? नाबालिगों-महिलाओं के अश्लील फिल्म-वीडियो, फोटो देखने फिर उसे शेयर करने को लेकर एक कारोबारी के साथ यह घटना हो गई। उन्होंने 18 माह पहले गूगल से नाबालिग और महिलाओं का अश्लील वीडियो डाउनलोड किया था। इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया के जरिए किसी दूसरे को पोस्ट किया था। उसे एनसीआरबी की टीम ने ढूंढ निकाला। इसके बाद उसके खिलाफ आजाद चौक थाने में अपराध अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक कंकालीपारा निवासी कन्हैया लाल वाधवानी ने 27 सितंबर 2021 को महिला और नाबालिगों के अश्लील वीडियो को अपने मोबाईल के जरिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। एनसीआरबी की टीम ने उसे पोस्ट के आधार पर पहले आईपी एड्रेस पता किया गया। इसके जरिए कन्हैया लाल के बारे में पता चला। एनसीआरबी ने छत्तीसगढ़ पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आजाद चौक पुलिस ने कन्हैया लाल के खिलाफ धारा 67, 67 बी आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
जिसके मोबाइल का इस्तेमाल, वह जाएगा जेल :
बच्चों और महिलाओं के अश्लील वीडियो जिसके व्यक्ति मोबाईल के जरिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप आदि में वायरल होगा, पुलिस उसी के खिलाफ अपराध दर्ज करती है। इस साल रायपुर के अलग – अलग थानों में 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज हो चुका है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिसमें कुछ कम उम्र के युवा , अधेड़ और बूढ़े भी शामिल है।