भिलाई : आये दिन लव जिहाद की घटनायें सामने आ रही है, फिल्म “द केरल स्टोरी” के बाद कुछ लड़कियां जागरूक हो गई है तो संदेह होने पर वो अपने प्रेम सम्बन्ध ख़त्म करने का प्रयास कर रही है, जो उनके लिये हानिकारक साबित हो रहा है, ऐसा ही एक मामला भिलाई के खुर्सीपार से सामने आया है। अपनी नाबालिग प्रेमिका से प्रेम संबंध टूटने के बाद खुर्सीपार निवासी एक युवक इरफान ने उसे फोन पर धमकियां दी। आरोपी ने कहा कि यदि वो उसके अलावा किसी और से प्यार करेगी तो वो उसके आपत्तिजनक फोटो को प्रसारित कर देगा और उसे जान से भी मार देगा। किशोरी ने इसकी पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद जब पुलिस ने इसकी जांच शुरू की तो कुछ सामाजिक संगठन के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने इस मामले में लव जिहाद का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया। हालांकि जांच में लव जिहाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई। खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फोन पर धमकाने और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात को खुर्सीपार थाना में काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल रहा। वहां उपस्थित लोगों का आरोप था कि इरफान नाम का आरोपी एक 17 वर्षीय किशोरी को लव जिहाद का शिकार बनाना चाह रहा है। आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो खींच ली है और उसके नाम पर वो पीड़िता को धमका रहा है। घटना की शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी और पीड़िता के बीच प्रेम संबंध था, जिसे सामाजिक संगठन के लोगों ने लव जिहाद ही कहा। पीड़िता ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था और किसी और युवक से बात करने लगी थी। इससे नाराज होकर आरोपी ने उसे वाट्सएप पर मैसेज भेजकर उसे धमकी दी थी।
जांच में पता चला कि आरोपी के पास पीड़िता की जितनी भी फोटो थी, सभी पीड़िता ने ही खुद खींचकर उसे भेजी थी। यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद लोग शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ईरफान (20) के खिलाफ फोन पर धमकाने और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार किया है। खुर्सीपार टीआइ वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के मोबाईल और चैट डाटा की जांच की जा रही है। अभी इस मुद्दे को लेकर किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक माहौल खड़ा नहीं हुआ है, जिसको लेकर पुलिस ने राहत की सांस ली।