रायपुर : गृह उद्योग से जुड़ी ज़रूरतमंद महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विश्व सिंधी सेवा संगम एव लायंस क्लब ऑफ़ रायपुर फ़्रेंड्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जो महिलायें गृह उद्योग से जुड़ी हुई हैं, जो जरूररतमंद है, उनकी आर्थिक मदद करने के लिए 25 जून, 2023 रविवार को दोपहर 2 बजे से “किचन क्वीन एन्ड किंग ऑफ छत्तीसगढ़” इवेंट का आयोजन होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित किया गया है। इस कार्यकम के प्रमुख वरिष्ठ समाज सेवी व श्री गणेश बेसन मिल के डायरेक्टर श्री महेश दरयानी जी हैं। किचन में डिश बनाने में जो प्रतिभागी एक्सपर्ट है उनके लिए प्रतियोगिता रखी गई है। समर थीम पर वेज ओनली’ के थीम पर केवल वेजीटेबल आईटम पर आधारित डिश कम्पीटिशन मे सम्मिलित होगी | इस इवेंट का मुख्य आकषर्ण किचन क्वीन, किचन किंग, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट थीम, बेस्ट टेस्ट, बेस्ट डिश एण्ड मेनी मोर …। इस कार्यकम के सेलिब्रीटी गेस्ट दीपा चौहान जी मास्टर चेफ फेम बेंगलुरू से आएंगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों की डिश टेस्ट करने के लिए हॉनरेबल जज भी उपस्थि रहेगी। विजेता प्रतिभागियों को बेस्ट क्वीन, बेस्ट किंग एवं रनरअप केटैगरी में रखा जाएगा एवं उसे पुरस्कार भी प्रदान की जाएगी। इस इवेंट का संचालन इवेंट मनेजर श्री अनिल जोतसिंघानी जी करेंगे।
