रायपुर : आये दिन राजधानी में बदमाश हत्याकांड को अंजाम दे रहे है, ऐसा ही राजधानी से हत्या का मामला सामने आया है। रायपुर में किसी ने एक अधेड़ दिव्यांग की हत्या कर दी है। इसकी लाश सड़क के किनारे खुली जगह पर फेंककर हत्यारा फरार हो गया। 7 जुलाई को हुए इस कांड में अब पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के बाद हत्या का केस दर्ज किया है। सबसे पहले पुलिस के पास लाश मिलने की खबर आई, शुरुआती जांच में अब साफ हुआ है कि ये मामला हत्या का है।कमल विहार क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने मिलकर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या कर दी। इसी क्षेत्र में कई हत्याकांड हो चूके है, एक बदमाश ने बीते दिसंबर में एक व्यक्ति के हाथ में चाकू मार दिया था, वो बदमाश अभी जेल में ही है। खबर है कि, हत्यारों ने बेरहमी से किसी भारी वस्तु से सिर पर वार किया और पहचान छुपाने के इरादे से चेहरे को कुचलकर हत्या कर दी।
यह मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, कुछ बदमाशों ने नया धमतरी रोड में कमल विहार गेट के पास एक अधेड़ उम्र के सर पर वार किया, जिसके बाद उसका चेहरा कुचलकर हत्या कर दिया। सुबह-सुबह जब लोंगों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चेहरा बुरी तरह से चोट लगने से शव की अब-तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस हाल में शव को देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर क्षेत्रवासी दहशत में है , इस क्षेत्र में कई बार हत्या की घटनायें हो चूकी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।