बढ़ते बलात्कार चिंता का विषय : नाबालिग से दुष्कर्म, घरों का काम करने जाती थी, फिर वहीँ…….।

रायपुर : बलात्कार और दुष्कर्म की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, कम उम्र में बच्चियों पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, राजधानी रायपुर में एक बच्ची का बलात्कार हुआ है। वो इसके बाद गर्भवती हो गई है। इस जुर्म को अंजाम देने वाले आरोपी को जिले कीपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलात्कार पीड़िता के नाबालिग होने की वजह से मामले में पॉक्सो की धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश ने लड़की को पहले प्यार मोहब्बत की बातों में उलझाया। कई महीनों तक इस बारे में किसी से कुछ न कहने के लिये धमकियां भी दीं। लड़की लगातार सब कुछ सहती रही। मगर नाबालिग के गर्भवती होने की वजह से उसकी तबीयत काफी बिगड़ती चली गई, इसके बाद यह मामला घरवालों के सामने फूटा, अब परिजनों ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई, और मामले पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

आमानाका थाने की पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। इसी थाना क्षेत्र में ही स्थित एक रेसीडेंशियल सोसायटी में नाबालिग घरों का काम करने जाया करती थी। सोसायटी में एक कारोबारी का ड्राइवर अक्सर बच्ची पर बुरी नियत रखता था, पहले उसने लड़की से दोस्ती की और उसके बाद शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने जांच में पाया कि बच्ची 7 महीने की गर्भवती हो चुकी है। भय के कारण लड़की शिकायत नहीं कर पाई लेकिन गर्भवती होने के कारण यह मामला खुल गया। आमानाका क्षेत्र में ही रहने वाले ड्राइवर को फौरन उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अब जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

क्या होगा बच्ची का :

ऐसी मामलों में बच्ची की पहचान उजागर नहीं जाती। साढ़े 16 साल की उम्र में गर्भवती हो चुकी बच्ची शारीरिक तकलीफों से जूझ रही है। कानून के जानकार बताते हैं कि अब इस मामले में अदालत निर्णय करेगी। बच्ची के परिजनों की सहमति और मेडिकल परिस्थितियों को देखते डिलीवरी कराई जाएगी, कोर्ट के निर्देश पर जन्मे बच्चे की कस्टडी तय होगी। फिलहाल ऐसी परिस्थितियों में बच्चियों को मेडिकल और मेंटल काउंसलिंग के जरिए मदद दी जाती है। ऐसे मुद्दे काफी संवेदनशील होते है, इनमें निर्णय लेना आसान नहीं हो पाता।

6 महीने में लगभग 100 बलात्कार के मामले :
रायपुर पुलिस ने कहा है कि हम मुस्तैद हैं इस वजह से रायपुर में अपराध घट रहे हैं। पुलिस की ताजा रिपोर्ट की मानें तो साल 2023 में जनवरी से जून तक रायपुर में 91 बलात्कार हो चुके हैं, इसके अलावा इसी केस के तरीके से कई मामले अभी भी दबे हुये होंगे। साल 2022 के जनवरी से जून तक बलात्कार के 163 प्रकरण थाने पहुंचे थे। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि दुष्कर्म की घटनाओं में कई केसेस कभी पुलिस तक पहुँचते ही नहीं। बच्ची के भविष्य को लेकर अथवा सामाजिक बदनामी के नाम से पीड़िता चुप रहती है।