सुनील छतवानी को एल्डरमेन पद से हटाने पर बवाल, बिना सूचना के पद से हटाने का आरोप, कहा मै खुद ही इस्तीफा दे देता, सिंधी समाज का गुस्सा फूटा कहा छतवानी समर्पित समाज सेवी।

रायपुर : सुनील छतवानी सिन्धी समाज के सक्रिय और समर्पित समाजसेवी है, जिन्होंने बढ़ते कदम संस्था के जरिये अपना जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया है, यह उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा के करीबी माने जाते है। इन्हें रायपुर नगर निगम में एल्डरमैन के पद पर नियमानुसार नियुक्त किया गया था, रायपुर नगर निगम के इनके खिलाफ की गई कार्यवाही से बवाल मचने के आसार हैं। इस मुद्दे को लेकर सिंधी समाज का गुस्सा फूटा है। दरअसल सुनील छतवानी को एल्डरमेन के पद से अचानक हटा दिया गया। सुनील की जगह जितेंद्र बारले को रायपुर नगर निगम का एल्डरमेन बनाया गया है। अब यह पूरा मामला विवादों से घिर चुका है।

सोशल मीडिया पर सिंधी समाज का गुस्सा लगातार दिख रहा है। सुनील छतवानी सिंधी समाज से सम्बंध रखते हैं। सामाजिक कार्यों से लंबे वक्त से जुड़े रहे, इसी वजह से रायपुर नगर निगम में इन्हें एल्डरमैन बनाया गया था। अब अचानक उन्हें पद से हटा दिया गया। सुनील का कहना है कि मुझे भी इस बात की जानकारी नहीं दी गई, सीधे मुझे हटा दिया गया यह सिंधी समाज पर तमाचा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही समाज की पोस्ट में लिखा गया है कांग्रेस ने कर्मठ समाजसेवी को दुर्भावनावश एल्डरमैन के पद से हटाया है। पूरा सिंधी समाज एकजुट होकर इस अपमान का विरोध करें, अन्य लोगों से भी इस वजह से आगामी चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील की जा रही है।

मैं खुद इस्तीफा दे देता , विधायक तक को नहीं दी जानकारी :

सुनील छतवानी ने एल्डरमैन पद से हटाए जाने के बाद कहा कि यदि मुझे इस बात की जानकारी दी जाती, तो मैं खुद जाकर इस्तीफा दे देता चाहे किसी और को पद दें दें, मुझे इससे आपत्ति नहीं है मेरी जगह जितेंद्र बारले को नया एल्डरमैन बनाया गया है, मुझे उनसे कोई समस्या नहीं। लेकिन जिस तरीके से मुझे हटाया गया है, यह अपमानित करने के तरीके जैसा है, जो स्वीकार्य नहीं है, मैंने पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुनील विधायक कुलदीप जुनेजा के क्षेत्र के रहने वाले हैं। कुलदीप जुनेजा को भी इस नियुक्ति के बारे में जानकारी नहीं दी गई। अब सिंधी समाज इस पूरे मामले को लेकर सीएम हाउस जाकर शिकायत करने की तैयारी कर रहा है। यह नियुक्तियां नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर की गई है।