दुर्ग से रायपुर और एअरपोर्ट के लिये चलेंगी सिटी बसें, जानिये कैसा होगा सफ़र?

रायपुर : सिटी बसों के ना चलने से ऑटो वालों की लगातार मनमानी जारी है, पूरी गर्मी इंतजार में बीत गई लेकिन बसें चालू नहीं हुई, अब भारी बारिश में लोगों को एसी बस में सफर करायेगा प्रशासन। 17 जुलाई से दुर्ग से रायपुर और एयरपोर्ट के लिए 8 एसी बसें चलना शुरू हो जायेंगी। इसकी मंजूरी जिला प्रशासन ने दे दी है। इसके अलावा, धमतरी के लिए भी 10 सिटी बसें चलेंगी। ये बसों यात्रियों को कम खर्च में यात्रा करायेंगी।

17 जुलाई से शुरू हो जाएगी सुविधा :

शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसाइटी की गुरुवार को साधारण सभा में कलेक्टर ने यह निर्णय लिया। कलेक्टर ने बताया कि टाटीबंध ओवरब्रिज निर्माणाधीन होने से कोविड के बाद से दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट से चलने वाली सिटी बसें बंद थीं। अब बसें शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी। कोविड के पहले सिटी बसों का संचालन जारी था, बाद में उसे बंद कर दिया गया था, अब तक इन बसों का संचालन ना होने से कई बसें कंडम हो गई है।

67 में 17 बसें चलने लायक नहीं :

शहर में संचालन के लिए खरीदी गई 67 में से 17 सिटी बसें अब चलने के लायक नहीं बची हैं। इनके पार्ट्स नहीं मिलने के साथ ही ब्रेक डाउन की भी स्थिति बन रही है, काफी समय से बंद रहने के कारण ये ख़राब हो गई है। ऐसे में जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसायटी द्वारा इन्हें नीलाम करने का निर्णय लिया गया है। इनकी नीलामी पीडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग से वैल्यूएशन करवाया जाएगा और इसके बाद भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी (मेटल स्क्रैप ट्रेड कार्पोरेशन लिमिटेड) के माध्यम से इनकी नीलामी की जा रही है। जहाँ इन बसों को बेच दिया जायेगा।

धमतरी के लिए भी चलेंगी 10 सिटी बसें :

कुछ वर्ष पहले तक धमतरी से रायपुर जिले तक बसें आती थीं। उस दौरान धमतरी के लिए 10 सिटी बसें आरक्षित रखी गई थीं। जिला अलग होने के बाद बसों के हस्तांतरण को लेकर सहमति बनाई जा चुकी थी, लेकिन इसका संचालन करने के लिए धमतरी की सोसाइटी को ऑपरेटर नहीं मिल रहे थे। ऐसी स्थिति में ऑपरेटर ढूंढकर इन बसों को रायपुर से धमतरी तक चलाया जायेगा। हालांकि अभी तक इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इन सभी को पुनः चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

– सिटी बसों की सुविधा में विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा जो बसें चलने लायक नहीं हैं। उनकी नीलामी का निर्णय भी लिया गया है।डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर