रायपुर : राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने बदले में पांच लाख रूपये की मांग की थी। टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। टिकरापारा थाने में प्रार्थी मनीष साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट दर्ज कराने वाला हर्षवर्धन का परिचित है। आरोपी एक सामाजिक कार्यकर्ता का पुत्र बताया जा रहा है। मामला टिकरापारा थाना का है।
टिकरापारा थाने के प्रभारी अमित बेरिया ने बताया, 12 जुलाई की रात बदमाशों में कार में बैठाकर मनीष साहू का अपहरण किया। 13 जुलाई की सुबह 7 बजे तक उसे बंधक बनाकर रखा। सुबह अपनी जान बचाने के लिए मनीष ने हर्षवर्धन से कहा कि, पचपेड़ी नाका चलो मैं वहां रुपए दे दूंगा। हर्षवर्धन अपनी कार में बैठाकर मनीष को पचपेड़ी नाका से भाठागांव तक तीन बार आना जाना करके उसे घुमाता रहा। पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज के नीचे मौका देखकर कार का गेट खोलकर मनीष कूद गया। बाद में शिकायत मिलने पर हर्षवर्धन को पकड़ा गया है।
पीड़ित मनीष, सिविल लाइन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष है। आरोपी हर्षवर्धन और मनीष के बीच पुरानी जान-पहचान थी, मनीष ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि 13 जुलाई की रात 12:30 बजे चाय पीने के बहाने हर्षवर्धन ने उसे बुलाया था, फिर वारदात को अंजाम दिया।