नई दिल्ली : सीमा हैदर इस समय भारतीय खबरिया चैनलों और सोशल मिडिया पर छाई हुई है, अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के खिलाफ पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरु कर दी है। यूपी एटीएस ने सीमा हैदर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और नोएडा में पूछताछ कर रही है। ATS ने सीमा को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान ATS सीमा से उन लोगों के बारे भी पूछताछ करेगी, जिन्होंने पाकिस्तान से भारत आने में उसकी मदद की। इसके अलावा ATS सीमा-सचिन के बयान भी दर्ज कर सकती है। पिछले कुछ दिनों से सीमा और सचिन की लव स्टोरी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चायें हो रही थीं। कुछ लोग सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने का शक जता रहे थे। इसे देखते हुए नोएडा पुलिस ने एक लेटर लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच के लिए स्पेशल एजेंसी से कार्यवाही की मांग की थी। इसके बाद यूपी ATS ने छानबीन शुरु कर दी है। सीमा के बार – बार बयान बदलने मामला संदिग्ध ही लग रहा था, अब इस पर ATS ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
सीमा पर है पाकिस्तानी ISI एजेंट होने का शक :
पाकिस्तान के कराची से नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंचने वाली सीमा हैदर पर आईएसआई का एजेंट होने का शक है। इससे पहले भी पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका में सीमा को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था।ATS ने सीमा के पहचान पत्र हाईकमीशन को भेजे हैं। ख़बरों के मुताबिक आईबी से मिले इनपुट के अनुसार सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं। वहीं सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है, दूसरी तरफ ये दोनों जानकारियां भ्रामक पता चल रही है। इसके बाद सीमा पर आईएसआई के एजेंट होने का शक और बढ़ गया है। ATS यह भी पता लगाएगी कि इन दुबई से भारत आने तक सीमा की मदद करने वालों में कौन-कौन लोग शामिल थे। उनके बारे में जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ भी ATS कार्यवाही करेगी।
इस तरीके से भारत पहुंची सीमा हैदर :
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा और ग्रेटर नोएडा के सचिन के बीच ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया, जबकि पबजी भारत में बैन है, तो ये कैसे संभव हुआ? इनका कहना है की इस गेमिंग एप पर दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ तीन देशों की सरहद पार कर भारत चली आई। सीमा हैदर पहले पाकिस्तान से दुबई गई। फिर दुबई से नेपाल पहुंची और नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा अपने प्रेमी सचिन के पास आ गई। उसने हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा के साथ शादी कर ली है। मिडिया के सामने वो सचिन से अपना प्यार दिखाती है और खुद को हिन्दू रीति – रिवाजों में बदलने की बात करती है, लेकिन मिडिया के सामने सचिन को कुछ भी बोलने नहीं देती, मिडिया के सामने उसका Confidence और पक्की हिंदी संदिग्ध प्रतीत होते है।