मनोरंजन : गदर 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, बॉलीवुड स्टार सनी देओल एक बार फिर से तारा सिंह बनकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए आ रहे हैं। गदर 2 के प्रमोशन के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल हाल ही में द कपिल शर्मा शो के मंच पर पहुंचे थे, जहां सरेआम सनी देओल ने बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है। सनी देओल ने कॉमेडी शो के मंच पर बताया कि जब 22 सालों पहले गदर रिलीज हो रही थी तो इंडस्ट्री में हर कोई इसके खिलाफ था…लेकिन ऑडियंस के प्यार ने सभी को गलत साबित कर दिया। उस समय मेरे पास कोई फिल्म भी नहीं थी।
सनी देओल ने बॉलीवुड को लेकर कही ये बात :
सनी देओल ने द कपिल शर्मा शो के मंच पर कहा- जब गदर रिलीज हो रही थी, तब इंडस्ट्री में हर कोई इसके खिलाफ था, वह कह रहे थे कि यह पंजाबी फिल्म है और यह अच्छा व्यापार नहीं करेगी और कुछ तो इसकी कहानी के भी खिलाफ थे, लेकिन दर्शकों ने उन्हें गलत साबित कर दिया, उन्होंने फिल्म को पसंद किया और गदर को बड़ी सफलता मिली। सनी ने साथ ही बताया कि हम लोगों को उस समय काफी दिक्कत हुई क्योंकि कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कहा था कि वह फिल्म नहीं खरीदेंगे, यह ऑडियंस का ही दिया गया कॉन्फिडेंस है कि हमने दूसरा पार्ट बनाया। जबकि दूसरी तरफ गदर और लगान आमने – सामने थी और लगान को ज्यादा स्क्रीन मिली थी, फिर भी कमाई के मामले में ग़दर ने लगान को पीछे छोड़ दिया।
कब रिलीज होगी गदर 2? :
गदर 2 की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगी, जहां एक बार फिर से तारा सिंह अपने प्यार और परिवार के लिए सरहद पार करता दिखाई देगा। ग़दर 2 के टीजर ने रिलीज के साथ ही शानदार व्यूवरशिप पा ली थी, सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है, इसी दिन सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ओह माई गॉड 2 से होने वाला है, अभी यह फिल्म विवादों में फंसी हुई है और इसे सेंसरबोर्ड ने रिव्यु कमेटी को भेजा है।