रायपुर : कल ही महादेव घाट में सावन माह का सोमवार था, जहाँ काफी भीड़ इकठ्ठा थी, जहाँ एक मासूम के पिता ने अपनी बच्ची की गुमशुदगी के बैनर और पोस्टर लगाना शुरू किया था, बच्ची के अपहरण से आशंकित पिता काफी आक्रोशित था, 4 साल की जिस मासूम को पूरा मोहल्ला दिन-रात ढूंढ रहा था, उसकी लाश घर के पीछे तालाब में मिली। बच्ची का शव देखकर उसके परिवार सहित पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया। बच्ची रविवार को घर से खेलते – खेलते निकल गई थी। इसके बाद नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुरा के महादेवघाट चौक में गायत्रीपारा निवासी चार साल की प्रिया धीवर सुबह करीब 10 बजे घर से खेलने के लिए निकली थी। इसके बाद उसका पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद बच्ची का पता नहीं चला, तो परिवार वाले उसे ढूंढने निकले। आसपास, पूरा मोहल्ले और उनके घर के पीछे के अघरिया तालाब में भी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बच्ची के अपहरण की आशंका से परिजनों ने थाने में शिकायत की और बच्ची की गुमशुदगी के पोस्टर लगाना शुरू किया।
किसी ने महादेवघाट की ओर जाने की जानकारी दी, तो परिजन और मोहल्ले वाले उधर तलाश करते रहे। इसकी सूचना मिलने पर डीडी नगर पुलिस की टीम भी महादेवघाट पहुंची। रात करीब 2 बजे तक आसपास के क्षेत्र में बालिका की तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह अघरिया तालाब में बच्ची का शव मिला। बच्ची रविवार को ही तालाब में डूब गई थी, लेकिन सोमवार को शव पानी के ऊपर आया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने अपहरण की आशंका नहीं जताई है।