उज्जैन (म.प्र.) : श्रावण मास हिन्दुओं के लिये पवित्र माना जाता है, कई हिन्दू इस मास में बाल और दाढ़ी तक नहीं बनवाते और इस माह से साधू – संत अपना पवित्र चौमासा मनाते है, और सात्विकता से रहते है, महाकाल के शहर उज्जैन में श्रावण के दूसरे साेमवार पर निकली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर छत पर खड़े एक युवक व दो नाबालिगों ने थूका था। वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को कोर्ट ने युवक काे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए। वहीं नाबालिगों को बाल संरक्षण गृह भेजा गया है, उसी समय खबर थी की आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। सावन के दूसरे साेमवार पर निकली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर छत पर खड़े एक युवक अदनान व दो नाबालिगों ने थूका था। बुधवार को नगर निगम, राजस्व व पुलिस की टीम ने आरोपी युवक के मकान का अवैध हिस्सा तोड़ दिया।
कार्यवाही के पहले डीजे व ढोल भी बजाए गए, जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गये थे, आरोपी युवक को मंगलवार को जेल तथा नाबालिगों को बाल संरक्षणगृह भेजा जा चुका है। कार्यवाही को लेकर कुछ लोगों ने काफी विरोध किया था। हालांकि पुलिस ने विरोध करने वालों को खदेड़ दिया। कहना था की मकान का जो अवैध निर्माण है सिर्फ उसे ही तोड़ा जायेगा।
सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी निकल रही थी। सवारी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम साढ़े छह बजे टंकी चौक पहुंची थी। यहां बहुमंजिला भवन पर अदनान नामक युवक उसका नाबालिग भाई व एक अन्य नाबालिग खड़े हुए थे। सवारी गुजरने के दौरान तीनों ने नीचे खड़े भक्तों पर थूका था। नीचे खड़े कुछ युवकों ने इस करतूत का मोबाइल से वीडियो बना लिया था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित हो गया। इसके बाद शिकायत थाने पहुंची। पुलिस ने अदनान व दोनों नाबालिगों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। सावन लोट निवासी भेरूगढ़ नाका चौराहा की शिकायत पर तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 295 ए , 153 ए , 505 , 296 के तहत केस दर्ज हुआ था। उनके इस कृत्य को लेकर लोगों में काफी नाराजगी थी।
भारी पुलिस बल के बीच हुई तोड़फोड़ की कार्यवाही :
बुधवार सुबह पुलिस व नगर निगम की टीम आरोपी अदनान का टंकी चौक स्थित तीन मंजिला मकान तोड़ने के लिए पहुंची। निगम कर्मचारियों ने पहले घर से सामान बाहर निकाला और फिर उसके बाद बुलडोजर की मदद से मकान का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया। इस दौरान एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी ओपी मिश्रा, डीएसपी एचएन बाथम, खाराकुआं टीआइ राजवीरसिंह, जीवाजीगंज टीआइ गगन बादल, चिंतामन टीआइ जीवन भिंडोरे सहित अन्य अधिकारी व भारी पुलिस बल तैनात था। कुछ लोगों ने इस कार्यवाही का विरोध किया लेकिन कार्यवाही शांति से पूरी हो गई।
5 साल पुराना मकान, निगम ने चिह्नित किया अवैध हिस्सा :
तोड़ा गया मकान लगभग 25 साल से अधिक पुराना था। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि घटना के बाद नगर निगम ने नोटिस देकर मकान के दस्तावेज बुलाए थे। जांच में पाया गया कि मकान का अगला हिस्सा अवैध है और अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। इसलिए पुलिस, राजस्व और नगर निगम की टीम ने इसे तोड़ा है। भूरिया ने बताया कि कार्यवाही से पहले डीजे के माध्यम से मुनादी भी कराई गई थी। उल्लेखनीय है कि एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर पूर्व में भी पुलिस डीजे, ढोल बजाकर बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है। मकान भी तोड़ गए हैं। इस कार्यवाही से बाकियों को सबक मिलेगा , कानून व्यवस्था ख़राब ना करें और ऐसा कोई भी कृत्य ना करें , जिससे साम्प्रदायिक माहौल ख़राब हो।
चालान के साथ पेश करेंगे वीडियो फुटेज :
पुलिस के अनुसार मामले की जांच जल्द पूरी कर कोर्ट में चालान पेश करेंगे। वीडियो फुटेज और अन्य सबूत चालान में शामिल रहेंगे। अपराधियों पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर दी है।