विधायक कुलदीप जुनेजा के खिलाफ भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा, विधायक पर छ.ग. गृह निर्माण मंडल में 200 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप।

रायपुर : कुलदीप जुनेजा रायपुर के जाने माने विधायक है, उनकी छवि हमेशा साफ़ सुथरी रही है, लेकिन इस बार भाजपाइयों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, भाजपाइयों ने उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में 200 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया है, खबर है की भाजपाइयों ने कुलदीप जुनेजा के खिलाफ RTI लगाई थी, जिसमें यह खुलासा हुआ है, इसको लेकर भाजपाई आक्रामक मुद्रा में आ गये है, उनका कहना है एक तरफ 2000 करोड़ के शराब घोटाले को लेकर सरकार पर इल्जाम लग रहे है वहीँ दूसरी ओर इसके नेता भी बहती गंगा में हाथ धोने का प्रयास कर रहे है, भाजपाइयों ने कहा है की चुनाव जितने के बाद कुलदीप जुनेजा जनता के बीच से गायब हो गये है , वहीँ उन्होंने ने आरोप लगाया की अपने किये वादों को कांग्रेस के विधायक भूल गये है, वहीँ भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती लाल पटेल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं कुलदीप जुनेजा के खिलाफ 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौंपा, इसमें उन्होंने डामरीकरण के भ्रष्टाचार और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में 200 करोड़ की गड़बड़ी के खिलाफ कार्यवाही की अपनी मांग रखी, भाजपा नेता प्रकाश बजाज ने कहा की कुलदीप जुनेजा निष्क्रिय विधायक हो चूके है, जनता को जहाँ गर्मी में पीने का पानी नहीं मिला, धूल और ट्रेफिक जाम से जहाँ जनता परेशान रही, राजधानी के हर रोड पर गड्ढे और ख़राब सडकों से जनता परेशान रही , लेकिन निष्क्रिय विधायक सोये रहे, बीते साढे चार साल से कांग्रेस ने कोई विकास कार्य नहीं किया और ना ही कोई नये कार्य का शुभारम्भ किया है, बल्कि बढ़ती अव्यवस्था से जनता परेशान हो गई है, अन्य भाजपा नेताओं ने कहा ऊपर से इनके घोटाले और गड़बडीयां सामने आ रहे है, इस बार जनता ऐसे निष्क्रिय विधायक को उखाड़ फेकेगी।