राज्य के इन जिलों में अगले 24 घंटों में अति बारिश की चेतावनी।

रायपुर : जहाँ उत्तर भारत में नदी नाले उफान पर है, आधी दिल्ली पानी में डूबी हुई है, छत्तीसगढ़ में मौसम मिला जुला है, छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश और उमस भरी गर्मी का दौर लगातार जारी है, मौसम एकरूप नहीं है। दरअसल प्रदेश में सुबह बारिश तो दोपहर में गर्मी और फिर शाम को बारिश हो रही है। मौसम में इस तरह बदलाव से गर्मी पीछा नहीं छोड़ रही है। द्रोणिका के असर से बने चक्रवात के चलते मौसम में पल-पल बदलाव देखने को मिल रहा है। आज जारी हुई ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी हुई। वहीं अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। लोगों को सतर्क रहने के लिये कहा गया है।

बस्तर में भरी बारिश से नदी नाले उफान पर :

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। बस्तर के बड़े नालों से लेकर नदी पूरे तरीके से लबालब है। जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। खासतौर पर संभाग के अंदरूनी क्षेत्रों में लोगों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ा रहा है। इस दौरान बच्चों से लेकर बड़े मजबूरी में जान जोखिम में डालकर नाले पार कर रहे है, जिसके वीडियो और फोटो लगातार सामने आ रहे हैं।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी :

लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में से एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। आसपास की बारिश का सर राजधानी पर भी पड़ेगा, रायपुर का मौसम अचानक से करवट बदल रहा है, दिन में अचानक से मौसम कभी धूप निकल रही और कभी बारिश हो रही है।