रायपुर वासियों कल सन्डे मनाने का प्लान है, लेकिन कहाँ जायें? यही समस्या है तो यह खबर आपके लिये है।

राकेश डेंगवानी/रायपुर : अब हम जहाँ रहते है वहां तो हम कई बार घूम चूके होते है, इसलिये कभी – कभी छुट्टी का दिन बेकार लगने लगता है, तो आइये आपका कल हम कुछ बेहतर बनाने का प्रयास करते है, तो आपको बताते है कल के लिये कुछ खास जगहें जो आपका सन्डे खास बना सकें।

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

सुबह अपनी सुविधा ने निकलिये और पहुंचिए राजिम और राजिम होते हुये घटारानी, अब आप कहेंगे ये तो आपको पहले से ही मालूम है, लेकिन आपका सन्डे जो खूबसूरत बनाना है तो आपको कुछ सुझाना है, यहाँ से आप आगे आइये जतमाई, आगे बढ़कर पांडुका , उसके बाद चिन्गरापगार ये नाम शायद आपने नहीं सुना होगा, यह एक पहाड़ी क्षेत्र है जहाँ हाथियों के झुण्ड घूमते है, यहाँ 1 किलोमीटर दूर आपको गाड़ी रखकर जाना होगा और यहाँ है आपके लिये शानदार झरना जहाँ बड़े ही मजे से आप मस्ती कर सकते है, और नहाते हुये झरने का मजा ले सकते है, और यहीं से कुछ ही दूरी पर है, महादेव का मंदिर जिसे भरकुरा भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है, यह सब जगहें रायपुर से महज 91 किमी. की दूरी पर स्थित गरियाबंद जिले के एक छोटे से गाँव मरौदा के घने जंगलो के बीच स्थित है, यह प्राकृतिक शिवलिंग जिसे भूतेश्वर नाथ के नाम से जाना जाता हैं, विश्व का सबसे विशालकाय, प्राकृतिक (स्वयं भू) शिवलिंग है।

यह सब गरियाबंद क्षेत्र में कैसे घुमा जाये :

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

वैसे तो यह राजधानी रायपुर से लगभग 90 किलोमीटर दूर है, यहाँ आप कार , बाईक या बस से भी जा सकते है, लेकिन युवा वर्ग जाना चाहे तो बाईक और एक्टिवा से जाना बेहतर है, लेकिन वापसी सूर्य डूबने से पहले कर लें, राजिम अगर छोड़ दें तो यह जगहें है घटारानी, जतमाई, पांडुका, चिन्गरापगार, भरकुरा भूतेश्वर महादेव ये आसपास ही है , लेकिन अपनी सुविधा से तय करें आपको पहले कहाँ जाना चाहिये और बाद में कहाँ?

अगर ज्यादा दूर घुमने की इच्छा ना हो तो आपके लिये बेहतर जगह है :

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

कुम्हारी – हाँ बिलकुल कुम्हारी में आपके घुमने के लिये खास जगह है, बड़े तरिया इस जगह को रायपुर वासी बहुत कम ही जानते है, जैसा की नाम से ही जाहिर होता है की यह बड़ा तालाब है, यहाँ 10 – 20 की टिकट लेकर आप अन्दर घूम सकते है, यहाँ आपको टॉय ट्रेन में घुमने का मौका मिलेगा, शानदार गार्डन है और साथ में खाने – पीने की भी यहाँ अच्छी व्यवस्था है , यहाँ जाने के लिये शाम को 4 बजे के बाद का समय सही है, यह कुम्हारी रेलवे स्टेशन के पास है, यहाँ नजदीक में ही सुधांशु जी महाराज का आश्रम है, जहाँ 12 ज्योतिर्लिंग का निर्माणाधीन कैलाश पर्वत है, यह काफी विशाल बनाया जा रहा है, यही आप कैवल्य धाम के दर्शन भी कर सकते है, यह जगह आपकी जानकारी में होगी ही, इसी के सामने खारुन नदी के ऊपर गुजरती हुई ट्रेन और बारिश के मौसम में उफान मारती हुई नदी का भी आप प्राकृतिक आनंद ले सकते है, साथ में यहीं आप इस्कॉन मंदिर का भी दर्शन कर सकते है, यहाँ भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर है, इस्कॉन मंदिर की वर्तमान जानकारी हमारे पास नहीं है, लेकिन यहाँ भगवान श्रीकृष्ण का विशाल मंदिर बन रहा था जो शायद अब बन चूका होगा।

रायपुर में बन रहे है कुछ खास रमणीय स्थल :

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

अन्य बड़े – बड़े शहरों से ज्यादा घुमने योग्य जगहें हमारे रायपुर में ही है, लेकिन हम यहाँ रहते हैं तो हमें इसका अहसास नहीं है, इस्कॉन मंदिर दो वर्ष पूर्व निर्माणाधीन था , वर्तमान स्थिति ज्ञात नहीं है, यहाँ भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर है, कुम्हारी के परसदा गाँव में ही 12 ज्योतिर्लिंग से सजा विशाल कैलाश पर्वत निर्माणाधीन है, और रायपुर के महादेव घाट क्षेत्र तो कहना ही क्या यह क्षेत्र प्रयागराज जैसा ही विकसित हो चूका है, अब यहाँ माता वैष्णों देवी का 5 मंजिला भव्य मंदिर भी निर्माणाधीन है, इस मंदिर की इतनी विशेषतायें है की कम शब्दों में बयान नहीं की जा सकती यह मध्य भारत का सबसे शानदार मंदिर बनने की ओर अग्रसर है, इसे पूर्ण होने में अभी लगभग दो वर्ष और लग सकते है।