हिसार (हरियाणा) : निजी स्कूलों के काम और व्यवहार पर नियंत्रण नहीं है, कभी – भी कोई भी घटना बच्चों के साथ हो जाती है, जिसे सुनकर लोग आक्रोशित हो जाते है, ऐसा ही मामला हिसार शहर में आया जहाँ एक निजी स्कूल में 9 साल के छात्र के साथ मारपीट का मामला हुआ है। आरोप है कि छात्र को अर्धनग्न करके कक्षा में घुमा घुमाकर शेम शेम भी करवाई है। बच्चे का नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया है। शरीर पर पीटने के काफी निशान भी हैं। बच्चे के पिता ने बताया कि कॉलोनी में प्ले स्कूल है, जहां उसका बेटा तीसरी कक्षा में पढ़ता है। वहां यह घटना हुई है। यह स्कूल डीएन कॉलेज रोड पर है।
महिला शिक्षक ने बच्चे को पीटने के लिये अपने पति को बुलाया, इसके साथ महिला प्रिंसिपल के पति द्वारा प्रताड़ना दी गई है। इस बारे में प्रिंसिपल व उनके पति से पूछा तो बेहद बेतुका कारण बताया। बोले कि आपका बच्चा क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से मोबाईल नंबर मांग रहा था। जब उन्हें टोकते हुए बताया कि उनका बेटा न तो मोबाईल रखता है और न ही नंबर डायल करना जानता है। आरोप है बच्चे को अर्धनग्न करके शेम-शेम भी करवाई है। यह मामला शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास का है, बच्चा घर आकर रोने लगा और माँ – बाप को बताया , तब परिजन स्कूल पहुंचे तो टीचर्स ने माता – पिता को सुनाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मामला थाने पहुँच गया।