मंदिरहसौद में हुई बलात्कार की घटना को लेकर विभिन्न संगठनों ने आरोपियों के लिये फांसी की मांग की, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने आरोपियों का पुतला फूंका, लोगों में भारी आक्रोश।

रायपुर : रक्षाबंधन के दिन मंदिरहसौद इलाके में दो बहनों के साथ हुए गैंगरेप को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, महिला संगठन, अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल और एबीवीपी ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। महिलाओं के संगठन ने घड़ी चौक में जुलूस निकालकर विरोध जताया, वहीं आरोपियों को लेकर ग्रामीणों ने मंदिरहसौद थाने के सामने प्रदर्शन किया। एबीवीपी रायपुर महानगर द्वारा तेलीबांधा में घटना के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जिसमें क्षेत्रीय भाजपा नेता का बेटा भी है।

गोढ़ी मंदिर हसौद में घटित सामूहिक बलात्कार की घटना ने समूचे मानव समाज को झकझोर कर रख दिया है। बावजूद पक्ष और विपक्ष दोनों की खामोशी अत्यंत दुःखद और चिंताजनक है। आज तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को किसी ने गंभीरता से नही लिया और ना ही उनकी चिंता की, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में लगातार ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यह भी दुखद है कि राजनीतिक दल अपना लाभ हानि ध्यान में रखकर विरोध व समर्थन करते हैं। आरोपी का चेहरा देखकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हैं। दिल्ली और राजस्थान की घटना में छत्तीसगढ़ बंद हो सकता है, लेकिन राजधानी रायपुर के समीप घटी इस शर्मनाक घटना को लेकर पक्ष विपक्ष दोनों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री दीपक दुबे ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही। उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष रायपुर रवि नेचवानी एवं राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष रायपुर अभिषेक प्रचंडे ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुबे, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष भीम साहू, उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा, अशोक दुल्हानी, पंकजदीप, असीम आचार्य, मुकेश चक्रधारी, विजेन्द्र सिंह, गोपाल भिसे, पुखराज चौधरी, नीलकमल साहू, अनिल मवारे, देवा चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया की टीम राष्ट्रीय बजरंग दल ने रविवार शाम 5 बजे पूर्व धरना स्थल बूढ़ा पारा में दसों बलात्कारियों के पुतले को फांसी देकर उसे आग के हवाले किया साथ ही सभी दरिंदो को फांसी देने की मांग की।

आरोपियों ने इस तरह दिया घटना को अंजाम :

महासमुंद से एक युवती अपनी नाबालिग बहन और मंगेतर के साथ आ रही थी। इसी दौरान रिम्स अस्पताल के पास पूनम ठाकुर, कृष्णा उर्फ कृष्णकांत साहू और उसके अन्य साथियों ने सूनसान जगह पर उन्हें रोक लिया। इसके बाद मंगेतर को बंधक बनाकर युवती और उसकी नाबालिग बहन से 10 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। गैंगरेप करने वालों में शामिल कृष्णा उर्फ कृष्णकांत साहू एएसआई दीपक साहू का बेटा है। वह एक अन्य मामले में जेल में बंद था। कृष्णा और हिस्ट्रीशीटर पूनम दोनों दोस्त थे। पूनम भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष का बेटा है।

खबर है कि एक नेता का बेटा और दूसरा पुलिस वाले का बेटा था। इस कारण आसपास के क्षेत्रों में उनका खौफ चलता था। पुलिस ने पूनम, कृष्णा सहित सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों पीड़िताओं का कलमबद्ध बयान कराया गया है। इसमें उन्होंने अपने साथ हुई दरिंदगी का खुलासा किया है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने जब मंदिरहसौद थाने में घटना की सूचना दी थी, तब पुलिस वालों ने भी हल्के में लिया।पुलिस वालों ने पहले उन पर खीझ निकाली। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए निकले।

घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश :

बहन के रक्षा के त्यौहार पर 10 दरिंदों द्वारा किये गये बलात्कार को लेकर आम लोगों से खास लोगों तक काफी आक्रोश देखा गया है, इस घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों को झकझोर करके रख दिया है, इसमें अधिकतर संगठनों ने प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।