आगरा (उ.प्र.): जी-20 को सबसे बड़ा वैश्विक संगठन माना जाता है। इसके सदस्य देशों में भारत के अलावा फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया तथा 20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ शामिल है। G-20 की 18वीं समिट इस साल 9 और 10 सितंबर को होने जा रही है. इस साल भारत पहली बार G-20 की मेजबानी करने जा रहा है। इसके लिए काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं, देश की राजधानी दिल्ली को सजाया जा रहा है। ग्लोबल इकोनॉमी में करीब 80 फीसदी से ज्यादा का प्रतिनिधित्व करने वाले जी-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए ये एक बड़ा मौका है।
G20 को लेकर केंद्र सरकार ने विशेष इंतजाम किये है, दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 सम्मेलन का आयोजन होगा। इसके चलते उतर रेलवे ने 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि उत्तर मध्य रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द किया है। उत्तर मध्य रेलवे ने 8 ट्रेनों के टर्मिनल बदले है। वहीं, उत्तर रेलवे ने काफी संख्या में ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है, या फिर उस ट्रेन के रूट में बदलाव किया है। यह जानकारी दिल्ली यात्रा करने वालों के लिये बेहद आवश्यक है, इसे ध्यान में रखकर हो यात्रा करें।
नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार ट्रेनें रद्द :
G-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ न हो। इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं। नई दिल्ली, निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस पर आने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें मुख्य ट्रेन ताज एक्सप्रेस, भिवानी- तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर स्पेशल, सिरसा तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद स्पेशल, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, पलवल-गाजियाबाद ईएमयू, नई दिल्ली-गजियाबाद स्पेशल, दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर एमईएमयू स्पेशल, कानपुर-आनंद विहार टमिर्नस एक्सप्रेस सहित ट्रेनों को 9 और 10 सितंबर को निरस्त किया गया है। इसके बाद सभी ट्रेनों को पूर्ववत जारी रखने की सम्भावना है।
गाजियाबाद से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित :
G-20 देशों की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है, G-20 समिट में आने वाले कुछ विदेशी मेहमानों के एयरक्राफ्ट गाजियाबाद में भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे। इन मेहमानों को सड़क मार्ग से एलिवेटेड रोड, एक्सप्रेस-वे होते हुए प्रगति मैदान दिल्ली तक ले जाया जायेगा। रोड सिक्योरिटी के लिए करीब 1200 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। एयरबेस के अंदर की सुरक्षा भारतीय वायुसेना के हाथ में रहेगी। इस समिट के चलते यूपी गेट, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार और लोनी बॉर्डर से भारी वाहनों का प्रवेश दिल्ली में वर्जित रहेगा। हिंडन एयरबेस की तरफ भी भारी वाहन नहीं जा पाएंगे। एलिवेटेड रोड और एक्सप्रेस-वे पर सामान्य वाहन सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट के वक्त ही कुछ देर के लिए बंद रहेंगे। विदेशी मेहमानों के लिये सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है।